*कानपुर ब्रेकिंग*
कानपुर नगर08अप्रैल24*बिना डॉक्टरी डिग्री के ही खोल दिया मां क्लीनिक के नाम पर चलता फिरता हॉस्पिटल*
*पैसा कमाने की चाह में बिना डॉक्टरी डिग्री के ही अजय बाजपेई बन गया डॉक्टर और मरीजों की जिंदगी के साथ कर रहा खिलवाड़*
*इतना ही नहीं मरीजों को छोटी सी टेबल पर लिटा कर चढ़ाता है ड्रिप जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है*
*वैसे तो झोला छाप डॉक्टर अजय बाजपेई के पास कोई भी डॉक्टरी डिग्री नही है लेकिन जनाब सभी प्रकार के मरीजों का चंद रुपयों के लालच में इलाज करने में लगे हुए हैं*
*अब भले ही इलाज के दौरान मरीज की जान ही क्यों न चली जाए इनको सिर्फ मरीजों से पैसे की उतार बाजी करनी है*
*झोला छाप डॉक्टर अजय बाजपेई इतने पर ही नहीं रुकने वाले इन्होंने अपनी फर्जी क्लीनिक के बगल में बिना नाम वाला मेडिकल स्टोर भी खोल रखा है जिससे सारे मरीजों को दवा भी इनके बिना नाम वाले मेडिकल स्टोर से ही लेनी पड़ती है*
*पूर्व में मेडिकल विभाग की टीम द्वारा पड़ चुका है छापा कुछ दिनों तक तो झोला छाप डॉक्टर अजय बाजपेई नदारद रहे लेकिन कुछ ही दिनों में ही फिर से खोल दिया झोला छाप डॉक्टर अजय बाजपेई ने अपनी फर्जी क्लीनिक*
*अब ऐसे में इलाज के दौरान किसी भी मरीज की जाती है जान तो कौन होगा जिम्मेदार*
*पूरा मामला EWS, 621 गुंजन विहार बर्रा का*
More Stories
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
कौशाम्बी4जुलाई25*आश्रम पद्धति आवासीय विद्यालयों की शैक्षणिक गुणवत्ता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से शिक्षकों को दिया जा रहा प्रशिक्षण*
दिल्ली4जुलाई25*पति जिंदा पर विधवा पेंशन का लाभ, दिल्ली में 60 हजार महिलाओं को गलत मिल रहा पैसाः सर्वे*