*कानपुर ब्रेकिंग*
कानपुर नगर08अप्रैल24*बिना डॉक्टरी डिग्री के ही खोल दिया मां क्लीनिक के नाम पर चलता फिरता हॉस्पिटल*
*पैसा कमाने की चाह में बिना डॉक्टरी डिग्री के ही अजय बाजपेई बन गया डॉक्टर और मरीजों की जिंदगी के साथ कर रहा खिलवाड़*
*इतना ही नहीं मरीजों को छोटी सी टेबल पर लिटा कर चढ़ाता है ड्रिप जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है*
*वैसे तो झोला छाप डॉक्टर अजय बाजपेई के पास कोई भी डॉक्टरी डिग्री नही है लेकिन जनाब सभी प्रकार के मरीजों का चंद रुपयों के लालच में इलाज करने में लगे हुए हैं*
*अब भले ही इलाज के दौरान मरीज की जान ही क्यों न चली जाए इनको सिर्फ मरीजों से पैसे की उतार बाजी करनी है*
*झोला छाप डॉक्टर अजय बाजपेई इतने पर ही नहीं रुकने वाले इन्होंने अपनी फर्जी क्लीनिक के बगल में बिना नाम वाला मेडिकल स्टोर भी खोल रखा है जिससे सारे मरीजों को दवा भी इनके बिना नाम वाले मेडिकल स्टोर से ही लेनी पड़ती है*
*पूर्व में मेडिकल विभाग की टीम द्वारा पड़ चुका है छापा कुछ दिनों तक तो झोला छाप डॉक्टर अजय बाजपेई नदारद रहे लेकिन कुछ ही दिनों में ही फिर से खोल दिया झोला छाप डॉक्टर अजय बाजपेई ने अपनी फर्जी क्लीनिक*
*अब ऐसे में इलाज के दौरान किसी भी मरीज की जाती है जान तो कौन होगा जिम्मेदार*
*पूरा मामला EWS, 621 गुंजन विहार बर्रा का*

More Stories
लखनऊ25अक्टूबर25*अमौसी एयरपोर्ट पर कस्टम को चकमा देकर फरार हुआ हाइड्रोपोनिक वीड हैंडलर आखिरकार पकड़ा गया
बिहार चुनाव25अक्टूबर25* बीयर के साथ पूर्व बीजेपी विधायक करने पहुंचे प्रचार, पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई, भेजा जेल*
लखनऊ25अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*