कानपुर नगर08अक्टूबर23*रेलवे लाइन पर कटी मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश।
दिनांक 7/10/23 को रात्रि करीब 20:00 बजे थाना महाराजपुर क्षेत्र के ग्राम हाथीगांव के सामने नई लाइन पर अज्ञात व्यक्ति उम्र करीब 25 वर्ष किसी मालगाड़ी ट्रेन से कट गया व्यक्ति की मृत्यु हो गई आसपास गांव में पता किया गया परंतु व्यक्ति की पहचान नहीं हो पायी शव को पोस्टमार्टम हेतु हैलेट हॉस्पिटल कानपुर नगर में रखवा दिया गया है आप सभी से अनुरोध है कि सोशल मीडिया के माध्यम से ग्रुप में शेयर करें जिससे कि मृतक अज्ञात की पहचान हो सके। जिस व्यक्ति को इसकी जानकारी हो और तत्काल चौकी प्रभारी सरसौल पवन कुमार तिवारी से संपर्क करें एक बच्चे का शव नई रेलवे लाइन में बरामद हुआ है जिस भाई को जानकारी हो तत्काल थाना महाराजपुर एस ओ व चौकी प्रभारी सरसौल से तुरंत संपर्क करें फोन 9454403738पर

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।