कानपुर नगर06सितम्बर*हनुमान मंदिर में पांच से छ: लाख दर्शनार्थियों ने किए दर्शन*
*पुलिस प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था में हनुमान मंदिर में पांच से छ: लाख दर्शनार्थियों ने किए दर्शन*
कानपुर महानगर पंचमुखी हनुमान मंदिर पनकी में आज भक्तों का ताता लगा रहा मंदिर में आए भक्तों में बाबा के दर्शन का उत्साह बना रहा पुलिस प्रशासन के सहयोग से कतार वृद्ध होकर दर्शनार्थियों ने दर्शन किए रात 12:00 बजे मंगला आरती मंदिर के पट रात 1:00 बजे दर्शनार्थियों के लिए खोल दिए गए पंक्तियों में खड़े दर्शनार्थियों ने जयकारे लगाते हुए बाबा के दर्शन को लेकर पंक्तियों में चलते रहे पंक्तियों में खड़े दर्शनार्थियों के लिए पानी की व्यवस्था भी थी पनकी महंत महामंडलेश्वर कृष्ण दास व जितेंद्र दास के अनुसार इस बार मंदिर में सात से आठ लाख दर्शनार्थियों की आने की संभावना थी पर मथुरा की घटना व करोना महामारी को लेकर लोगों में असमंजस बना हुआ था मंदिर की पंक्तियों में खड़े लोगों को जल्दी दर्शन कराने के लिए मंदिर व्यवस्थापक ने अपने वॉलिंटियर पुलिस के साथ रखे गए मेले में झूलों के नआने की वजह से बच्चों में उत्साह कम रहा प्रभारी निरीक्षक अंजन कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि मेले के अंदर कोई भी अप्रिय घटना नहीं हुई देश के अन्य प्रांतों से आने वाले दर्शनार्थियों के लिए भारतीय रेल के स्टेशन पनकी धाम पर ठहराव होने के कारण सुपर फास्ट ट्रेन ओवर पैसेंजर ट्रेनों के माध्यम से काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने अपनी आस्था को लेकर हनुमान भक्तों ने पंचमुखी हनुमान मंदिर के दर्शन कर हाथ में विश्वास को बढ़ाया गया और उनसे आशीर्वाद लेकर अपने परिवार व जीवन की कुशल बनाए रखने के लिए याचना की गई मेला प्रभारी द्वारा पुलिस बल की ड्यूटी एवं उपस्थिति पूर्णतया मौजूदगी में रहकर मेले में किसी प्रकार की कोई घटना नहीं हो सकी और मेले में आने जाने वाले लोगों के लिए सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने कड़ी मेहनत से मेले का लुफ्त उठाया गया पुलिस की ड्यूटी गर्भ ग्रह में अपने कब्जे में लेकर दर्शनार्थियों को लगातार आगे बढ़ते रहना रहने का आदेश के कारण अधिक भीड़ ना हो सकी और लोगों ने आसानी से दर्शन प्राप्त किए वहीं क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि इस बार लाइन में लोगों की उपस्थिति न के बराबर ही रही कारण रहा कि उन्हें दर्शन करने के दौरान खड़े होकर समय लगाने नहीं दिया गया जिससे लोगों को भीड़ उसे मुक्ति मिल सके थी रात 1:00 बजे के उपरांत भीड़ का नजारा देखने को था परंतु सुबह होते होते लाइन मेंवेरीकटिंग के पास तक महिला व पुरुष लाइन पूर्णतया खाली बनी रही ज्यादातर देखने को यह मिला कि इस बार पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं ने अधिक संख्या में बाबा के दर्शन का उन्हें प्रसाद चढ़ाकर आशीर्वाद प्राप्त किया
More Stories
उत्तर प्रदेश 07जुलाई25*में इस्लामिक साजिश का भंडाफोड़*
लखनऊ07जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
रायबरेली 07जुलाई25*जिला कारागार में बंदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत