कानपुर नगर02दिसम्बर23*जिलाधिकारी श्री विशाख जी0 की अध्यक्षता में फूल बाग स्थित बाल भवन में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया।
संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर लोगों की समस्याएं सुनते हुए मौके से 04 प्रकरणों में आज ही समाधान दिवस के पश्चात टीमों को जांच कर आवश्यक कार्यवाही किए जाने हेतु स्थलीय निरीक्षण किए जाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी द्वारा संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निम्न निर्देश दिए:-
• संपूर्ण समाधान दिवस में समय से उपस्थित न होने के कारण मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर नगर आयुक्त, नगर निगम को कारण बताओं नोटिश निर्गत किया गया।
• संपूर्ण समाधान दिवस में जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक के अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस निर्गत करने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिए।
• समस्त जिला स्तरीय अधिकारियो निर्देशित किया गया कि जनपद में आयोजित होने वाले संपूर्ण समाधान दिवसों में स्वयं उपस्थिति रहकर संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान प्राप्त शिकायतों के समयानुसार गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए।
• संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों के त्वरित गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु 04 प्रकरणों की आज ही जांच कर वस्तुस्थिति से अवगत कराने के लिए एवं समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को समाधान दिवस के पश्चात मौके पर भेजा गया।
संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री सुधीर कुमार, सचिव, कानपुर विकास प्राधिकरण श्री शत्रोहन वैश्य, उप जिलाधिकारी, सदर, तहसीलदार सदर सहित अन्य समस्त संबंधित विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
More Stories
सहारनपुर6जुलाई25*मोहर्रम व कांवड़ यात्रा को लेकर डी.आई.जी ने की ऑनलाइन गोष्ठी, दिए सख्त दिशा-निर्देश*
पीलीभीत6जुलाई25*गश्त के दौरान सिपाही की बेरहमी से पिटाई
कटनी म0प्र06जुलाई25*इंडियन रेलवे एम्पलाइज फेडरेशन (IREF) के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा जारी