May 7, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर नगर02दिसम्बर23*डीएम ने 18-19 आयु वर्ग के लोगों को एवं महिला वोटरों को वोटर लिस्ट में सम्मिलित किए जाने के संबंध में किया बूथों का निरीक्षण।

कानपुर नगर02दिसम्बर23*डीएम ने 18-19 आयु वर्ग के लोगों को एवं महिला वोटरों को वोटर लिस्ट में सम्मिलित किए जाने के संबंध में किया बूथों का निरीक्षण।

कानपुर नगर02दिसम्बर23*डीएम ने 18-19 आयु वर्ग के लोगों को एवं महिला वोटरों को वोटर लिस्ट में सम्मिलित किए जाने के संबंध में किया बूथों का निरीक्षण।

जिलाधिकारी श्री विशाख जी0 द्वारा आज आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत निर्वाचन नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 विशेषत: 18-19 आयु वर्ग के लोगों को एवं महिला वोटरों को वोटर लिस्ट में सम्मिलित किए जाने के संबंध में विधान सभा- 215 किदवई नगर के कन्या विद्यालय, किदवई नगर सुभाष स्मारक इंटर कॉलेज, साकेत नगर एवं 212 गोविन्द नगर के सरस्वती बालिका विद्यालय इंटर कॉलेज, विजय नगर के बूथों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 के अंतर्गत लोगों को वोटर के रूप में सम्मिलित किए जाने हेतु उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निम्नलिखित निर्देश दिए गए:-
• समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी(ईआरओ) यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक बीएलओ द्वारा घर-घर सर्वे के दौरान 18 से 19 वर्ष की आयु प्राप्त करने वालों का नाम वोटर लिस्ट में सम्मिलित किए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाए।
• जनपद का अपेक्षित जेंडर रेशियो सुनिश्चित किए जाने हेतु महिला वोटर की संख्या बढ़ाने में विशेष जोर दिया जाए।
• समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उनके द्वारा बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यों की नियमित समीक्षा की जाए।
• निर्वाचन प्रक्रिया में लगे समस्त सुपरवाइजर सुनिश्चित करें कि बीएलओ के साथ लगातार संपर्क में रहकर उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों में आ रहे व्यवधानों का निस्तारण कराकर समस्त कार्यों का सत्यापन किया जाए।
• निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए श्री बृजभान गुप्ता, सहायक आयुक्त, राज्य कर/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी किदवई नगर एवं बी.एल.ओ. के विरुद्ध कारण बताओं नोटिश निर्गत किए जाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम श्री राजेश कुमार, अपर नगर मजिस्ट्रेट, सप्तम समेत सुपरवाइजर एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

About The Author