कानपुर नगर01जनवरी24*थाना सचेण्डी अन्तर्गत अज्ञात शव मिलने के सम्बन्ध में अपडेट-*
आज दिनांक 01/01/24 को एक व्यक्ति नाम व पता अज्ञात उम्र करीब 40 वर्ष कानपुर नगर से इटावा जाने वाले हाईवे NH-2 के किनारे टाटा मोटर्स के सामने जम्मू महाराष्ट्र रोडलाइंस व लाला रोडलाइंस ट्रांसपोर्ट के बरामदे में पड़ा था जिसको 108 एंबुलेंस की सहायता से सीएचसी हॉस्पिटल बारासिरोही कल्याणपुर कानपुर नगर भेजा गया जहां पर चिकित्सक के द्वारा उक्त व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया है। जिसकी पंचायतनामा की कार्यवाही की जा रही है । उक्त अज्ञात व्यक्ति के संबंध में आसपास के काफी लोगों से जानकारी की गई तो बताया कि यह व्यक्ति यहीं चकरपुर मंडी के आसपास घूमता फिरता रहता था और बीमार रहता था लेकिन मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। मृतक अज्ञात की शिनाख्त के प्रयास जारी है, अन्य कोई लॉ एण्ड ऑर्डर की समस्या नहीं है।
More Stories
अयोध्या04जुलाई25*एसडीएम की सूझबूझ से बचा गांव
मथुरा04जुलाई25* देशभर के नगर निकाय प्रतिनिधियों से हुआ विचार-विमर्श, केंद्रीय मंत्रियों ने किया मार्गदर्शन
मथुरा04जुलाई25* नावालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने व बलात्कार करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल