कानपुर नगर 9 जनवरी 26*भ्रष्टाचार के मामलों में हाइकोर्ट का बड़ा फैसला,
*अब कानपुर मंडल के भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम से जुड़े मुकदमों की सुनवाई लखनऊ नहीं, बल्कि कानपुर नगर में होगी। हाईकोर्ट ने एडीजे 14 दीपाली सिंह को विशेष न्यायाधीश नियुक्त किया है*।
*कानपुर नगर, देहात, इटावा, औरैया, कन्नौज व फर्रुखाबाद के सभी भ्रष्टाचार मामलों की फाइलें लखनऊ से कानपुर की जाएंगी ट्रांसफर*।
*भ्रष्टाचार के मुकदमों की संख्या बढ़ने से लखनऊ में हो रही देरी को देखते हुए यह फैसला लिया गया*।
*स्थानीय स्तर पर सुनवाई से भ्रष्टाचारियों पर शिकंजा कसेगा और त्वरित न्याय मिलेगा*।
*अब भ्रष्टाचार पर देरी नहीं, कानपुर से होगी सीधी कार्रवाई*।

More Stories
लखनऊ 12 जनवरी 26*यूपी के 17 गैरहाजिर डॉक्टर बर्खास्त*
कानपुर नगर12जनवरी26*आईपीएस सुमित सुधाकर रामटेके अपर पुलिस उपायुक्त पद पर हुए प्रोन्नत…
कानपुर12जनवरी26*डीसीपी पश्चिम की अपराध गोष्ठी, सख्त पुलिसिंग के निर्देश*