कानपुर नगर 15 मार्च*विपणन एवं निरीक्षण निदेशालय द्वारा विश्व उपभोक्ता दिवस का राष्ट्रिय शर्करा संस्थान, कानपुर में आयोजन*
*कानपुर नगर, दिनांक 15 मार्च, 2023 (सू0वि0)*
विपणन एवं निरीक्षण निदेशालय, उपकार्यालय, कानपुर एवं क्षेत्रीय एगमार्क प्रयोगशाला, कानपुर, भारत सरकार ने आज राष्ट्रिय शर्करा संस्थान, कल्याणपुर, कानपुर में विश्व उपभोक्ता दिवस का आयोजन किया। हर वर्ष 15 मार्च को उपभोक्ता अधिकारों पर जागरूकता फैलाने हेतु विश्व उपभोक्ता दिवस का आयोजन किया जाता है।
इस कार्यक्रम के उपलक्ष्य में उप कृषि विपणन सलाहकार, विपणन एवं निरीक्षण निदेशालय क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ डॉ0 गजेन्द्र सिंह ने कार्यक्रम की शुरुआत में उपभोक्ता अधिकारों पर प्रकाश डाला एवं सभा में उपस्थित केन्द्रीय विद्यालय, आई0आई0टी0, कानपुर के छात्रों से सजग उपभोक्ता बनाने की शपथ दिलाई।
प्राचार्य केन्द्रीय विद्यालय आई0आई0टी0 कानपुर श्री आर0सी0 पाण्डेय ने उपभोक्ता होने के अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी पालन करने हेतु सलाह दी। साथ ही ऊर्जा संरक्षण के महत्व पर बल दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निदेशक राष्ट्रिय शर्करा संस्थान, कल्याणपुर, कानपुर डॉ0 नरेन्द्र मोहन ने विश्व उपभोक्ता दिवस 2023 के विषय “एम्पॉवरिंग कंस्यूमर्स थ्रू क्लीन एनर्जी” के परिपेक्ष में राष्ट्रिय शर्करा संस्थान द्वारा क्लीन एनर्जी के क्षेत्र में उठाये जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला। साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों को प्रेरित किया की वे जागरूक नागरिक और उपभोक्ता बने।
प्रभारी क्षेत्रीय एगमार्क प्रयोगशाला कानपुर श्री आर0सी0 वर्मा ने सभी उपस्थित अधिकारियो, अतिथियों एवं छात्रों का धन्यवाद ज्ञापन किया। श्री अतुल कुमार द्विवेदी एवं श्री अनुपम कुमार विपणन अधिकारी विपणन एवं निरीक्षण निदेशालय उपकार्यालय कानपुर ने सारे कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन किया।
कार्यक्रम में एगमार्क अनुमोदित पदार्थों एवं कृषक उत्पादक समूहों द्वारा जैविक उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगायी गयी। साथ ही बच्चो को मिलावटी उत्पादों के पहचान हेतु सरल जाँच विधियों को मिनी लैब के माध्यम से क्षेत्रीय एगमार्क प्रयोगशाला कानपुर के रशायनज्ञों ने प्रदर्शित किया।
————————
More Stories
बाराबंकी5जुलाई25* जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण*
बाराबंकी5जुलाई25*बाराबंकी जेल का औचक निरीक्षण*
लखनऊ5जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ अति महत्वपूर्ण खबरें