August 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर देहात4अगस्त25*हज-2026 में जाने हेतु अन्तिम तिथि 07 अगस्त, करें आवेदन।*

कानपुर देहात4अगस्त25*हज-2026 में जाने हेतु अन्तिम तिथि 07 अगस्त, करें आवेदन।*

कानपुर देहात4अगस्त25*हज-2026 में जाने हेतु अन्तिम तिथि 07 अगस्त, करें आवेदन।*

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी पवन कुमार सिंह ने बताया कि हज-2026 की ऑनलाइन आवेदन हेतु अन्तिम तिथि 31 जुलाई, 2025 से बढ़ाकर दिनांक 07 अगस्त, 2025 कर दी गयी है। जिन आवेदकों ने अपना रजिस्ट्रेशन नहीं किया है वह तत्काल अपना आवेदन कर लें, जिन्होने रजिस्ट्रेशन कर लिया है व ऑनलाइन आवेदन किन्ही कारणों से पूर्ण नहीं किया है वह भी आवेदन को निर्धारित अवधि में पूर्ण कर लें, अन्यथा वह हज-2026 में आवेदन से वंचित रह सकते है। हज कमेटी आफ इण्डिया द्वारा यह भी अवगत कराया गया है कि हज यात्रियों के चयन हेतु कुर्रा (आनलाइन लाटरी) अन्तिम तिथि के तत्काल बाद किया जायेगा। सभी चयनित हज यात्रियों को अग्रिम धनराशि रू0 1,52,300/- दिनांक 20 अगस्त, 2025 तक हज कमेटी आफ इण्डिया के खाते में जमा करनी होगी। ऐसे इच्छुक हज आवेदकों को सूचित किया जाता है कि हज-2026 में जाने हेतु अन्तिम तिथि 07 अगस्त, 2025 तक अपना आवेदन करें।

Taza Khabar