कानपुर देहात24जुलाई2024*26 जुलाई से किया जायेगा विकलांग शिविर का आयोजन
दिव्यांगजनों का आधार प्रमाणीकरण, कृत्रिम अंग / सहायक उपकरण योजनाओं के लाभ हेतु शिविर का 26 जुलाई से होगा आयोजन*
जनपद कानपुर देहात के समस्त दिव्यांगजनों को जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशों के अनुपालन में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी सुरभि श्रीवास्तव ने सूचित किया है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं जैसे-दिव्यांगजन / कुष्ठावस्था पेंशन, पूर्व से दिव्यांगजन पेंशन प्राप्त कर रहे दिव्यांगजनों का आधार प्रमाणीकरण, कृत्रिम अंग / सहायक उपकरण योजना (ट्राईसाईकिल, व्हील चेयर, वैशाखी, वाकिंग स्टिक, दृष्टिवाधितार्थ स्मार्टकेन, कुष्ठ रोगियों हेतु किट, मानसिक रोगी हेतु किट एवं श्रवण यंत्र आदि), शल्य चिकित्सा योजना, दिव्यांग दुकान निर्माण / संचालन योजना, दिव्यांग शादी विवाह प्रोत्साहन योजना से लाभान्वित कराये जाने हेतु शिविर का आयोजन किया जाना है। आयोजित शिविरों का विवरण निम्नवत् है- शिविर स्थल विकासखंड अकबरपुर में दिनांक 26 व 27 जुलाई को प्रातः 10:30 बजे से अपराह्न 3:30 तक आयोजित होगा। इसी प्रकार विकास खंड राजपुर में दिनांक 30 व 31 जुलाई को एवं विकासखंड रसूलाबाद में 2 अगस्त को उपरोक्त समय पर शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दिव्यांगजन योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु आय, जाति निवास प्रमाण पत्र, राष्ट्रीयकृत बैंक में संचालित बैंक पासबुक, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति, एक फोटो व मोबाइल नं० लेकर दिव्यांगजन को कैम्प में उपस्थित रहे।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*
More Stories
अयोध्या01जुलाई25*दबंगों ने महिलाओं तथा बच्चों को बर्बरता पूर्वक पीटा, ढ़ाया कहर
रोहतास01जुलाई25*अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता सप्ताह* *01 जुलाई 2025 से 6 जुलाई 2025 तक*
जोधपुर01जुलाई25* विद्या वैली सीनियर सेकेंडरी स्कूल फिर से धमाकेदार तरीके से खुला! वापस आकर छात्र रोमांचित,