कानपुर देहात20अगस्त25*सहायक अध्यापकों का मिलेट्स पुनरुद्धार प्रशिक्षण कार्यक्रम कृषि विभाग द्वारा सभागार कक्ष में आयोजित हुआ
प्राथमिक विद्यालय/ जूनियर विद्यालय के सहायक अध्यापकों का मिलेट्स पुनरुद्धार प्रशिक्षण कार्यक्रम कृषि विभाग द्वारा विकास खण्ड अकबरपुर में सभागार कक्ष में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे कृषि वैज्ञानिक डॉ. खलील खान , खण्ड विकास अधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार , कार्यक्रम नोडल सहायक विकास अधिकारी कृषि प्रवीर सिंह , कार्यक्रम आयोजक बच्चन लाल प्रभारी बीज भंडार, प्रवीण प्रताप सिंह, कुलदीप कुमार, शिवमंगल सिंह आदि उपस्थित रहे। श्री अन्न ज्वार, बाजरा, सावा, कोदों, रागी, की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। मिलेट्स में कैल्सियम, आयरन, फास्फोरस, पोटेशियम, की अधिकता होती है। कम उपजाऊ भूमि में उगाया जा सकता है। कम उर्वरक, कम सिंचाई की आवश्यक होती है। लंबे समय तक भंडारित कर सकते हैं। मिलेट्स का सेवन करने से मोटापा नहीं आता है। सुपाच्य होता है। हर्ट रोगियों, बच्चों, महिलाओं के लिए अमृत होते हैं। कम समय में तैयार हो जाते हैं। आज से 50 वर्ष पूर्व किसान भाई खूब उगते थे। गरीबों का अनाज माना जाता है। आज अमीरों का भोजन हो गया है। फिर से उगाने की आवश्यकता है। कृषि विभाग द्वारा किसानों को निःशुल्क मिनीकिट भी दी जा रही है। इसको श्री अन्न के नाम से भी जाना जाता है। प्रोटीन , कार्बोहाइड्रेट, रेशा, खनिज लवण भरपूर पाए जाते हैं। प्रवीर सिंह सेंगर सहायक विकास अधिकारी कृषि ने कार्यक्रम का संचालन एवं विभाग की योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान शिक्षक पूजा शुक्ला, मंजू यादव, सुनीता कुमारी, गुंजन, कनक लता, भानु प्रताप सिंह गौर आदि उपस्थित रहे।
More Stories
अयोध्या19अक्टूबर25*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन -दीपोत्सव 2025 की पूरे प्रदेश वासियों को हृदय से बधाई
बांदा19अक्टूबर25*नगर पालिका के भ्रष्टाचार और प्रशासन की अनदेखी पर शालिनी पटेल का तीखा हमला
मथुरा 19 अक्टूबर *मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मथुरा जिले के सभी थानों अंतर्गत महिलाओं और बच्चियों को किया गया जागरूक*