कानपुर देहात19जून24*पीएफ और वेतन को लेकर रनिया नगर पंचायत में कर्मचारियों धरना*
कानपुर देहात।
रनियां बकाया वेतन व पीएफ की मांग को लेकर नगर पंचायत रनिया के सफाई कर्मी, ठेका व संविदा पर लगे चालक व अन्य कर्मचारी दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे। जिससे कस्बा में गंदगी फैली रही। हड़ताली कर्मचारियों ने नगर पंचायत कार्यालय के गेट पर झाड़ू रखकर धरना दिया।
नगर पंचायत रनिया के सफाई व अन्य कर्मचारियों की हड़ताल बुधवार को भी जारी रही। सफाई न होने से सड़कों पर जगह-जगह कूड़े के ढेर लग गए। नालियां गंदगी से पट गईं है। मुख्य चौराहा, सब्जी बाजार व मोहल्लों में लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। नगर पंचायत के कर्मचारी बकाया वेतन व पीएफ की मांग को लेकर पिछले दो दिनों से हड़ताल पर हैं। कर्मचारियों ने कहा कि बकाया वेतन का भुगतान होना चाहिए। पीएफ का पैसा भी खातों में नहीं पहुंच रहा है। वेतन न मिलने से परिवार का खर्च चलाना मुश्किल हो रहा है। नलकूप आपरेटरों के भी हड़ताल में शामिल होने से नलकूप भी नहीं चल सके। इससे पेयजल संकट भी बना रहा। इस मौके पर संजय,धर्मेंद्र,अर्जुन,सोनू, रमाकांत,राहुल, ज्ञान,रामपाल, अरुण,भूरे, कपिल,आदि कर्मचारी मौजूद रहे।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*

More Stories
लखनऊ30अक्टूबर25*लाला जुगल किशोर की 300 करोड़ की संपत्ति जब्त*
अयोध्या30अक्टूबर25*एसपी ग्रामीण ने खुद बढ़कर व्हीलचेयर से कराया मार्ग पार,श्रद्धालुओं ने सराहा पुलिस की सेवा भावना*
नई दिल्ली30अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*