कानपुर देहात19जून24*पीएफ और वेतन को लेकर रनिया नगर पंचायत में कर्मचारियों धरना*
कानपुर देहात।
रनियां बकाया वेतन व पीएफ की मांग को लेकर नगर पंचायत रनिया के सफाई कर्मी, ठेका व संविदा पर लगे चालक व अन्य कर्मचारी दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे। जिससे कस्बा में गंदगी फैली रही। हड़ताली कर्मचारियों ने नगर पंचायत कार्यालय के गेट पर झाड़ू रखकर धरना दिया।
नगर पंचायत रनिया के सफाई व अन्य कर्मचारियों की हड़ताल बुधवार को भी जारी रही। सफाई न होने से सड़कों पर जगह-जगह कूड़े के ढेर लग गए। नालियां गंदगी से पट गईं है। मुख्य चौराहा, सब्जी बाजार व मोहल्लों में लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। नगर पंचायत के कर्मचारी बकाया वेतन व पीएफ की मांग को लेकर पिछले दो दिनों से हड़ताल पर हैं। कर्मचारियों ने कहा कि बकाया वेतन का भुगतान होना चाहिए। पीएफ का पैसा भी खातों में नहीं पहुंच रहा है। वेतन न मिलने से परिवार का खर्च चलाना मुश्किल हो रहा है। नलकूप आपरेटरों के भी हड़ताल में शामिल होने से नलकूप भी नहीं चल सके। इससे पेयजल संकट भी बना रहा। इस मौके पर संजय,धर्मेंद्र,अर्जुन,सोनू, रमाकांत,राहुल, ज्ञान,रामपाल, अरुण,भूरे, कपिल,आदि कर्मचारी मौजूद रहे।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*

More Stories
लखनऊ30अक्टूबर25*10 मंडलों में क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारियों की तैनाती
लखनऊ30अक्टूबर25*पूर्व सांसद हर्षवर्धन के परिवार की आर्थिक मदद के लिए जुटा गई रकम को हड़पने वाला गिरफ्तार*
मथुरा30अक्टूबर25*🌹गोपाष्टमी 2025: गोपाष्टमी आज, जानें इस त्योहार से जुड़ी पौराणिक कथा, पूजन मुहूर्त व महत्व🌹*