कानपुर देहात15मार्च*पुरानी रंजिश में दुआरी गांव चली गोलियां एक युवक की हालत गम्भीर गांव में भारी पुलिस बल तैनात
गजनेर कानपुर देहात, । जनपद के गजनेर थानाक्षेत्र में पुरानी रंजिश में दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद में एक पक्ष ने गोली चला दी जिससे एक नव युवक घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को अकबरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया।
जनपद के गजनेर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दुआरी गांव में लंबे समय से दो पक्षों में विवाद चला आ रहा है। आये दिन विवाद और विवाद के बाद थाना पुलिस बाईट दो दिन पहले भी दोनों पक्षो के विवाद हुआ था। जिसके बाद गजनेर पुलिस मौके पर गई थी दोनों ही पक्षो के विवाद को खत्म कर शांती से रहने के निर्देश दिए थे लेकिन विवाद है कि थमने का नाम नहीं ले रहा है।
मंगलवार को आशीष गांव के बाहर खड़ा था तभी स्कूटी से आ रहे छोटू और गोपाल ने उसे घूरना शुरू कर दिया। आशीष ने जब इसके बारे में पूछा तो छोटू ने कमर से कट्टा निकाल कर आशीष और आकांशू पर फायर लर दिए। तीन फायर में दो फायर तो मिस हो गए। वहीं एक गोली आकांशू के कंधे में लगी है।

More Stories
मथुरा 3 दिसंबर 25*थाना जमुनापार पुलिस द्वारा छेडखानी के अभियोग में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से एक अवैध तमंचा बरामद ।*
वाराणसी 3दिसम्बर 25*ई-रिक्शा छोड़ने के लिए 3000 रुपये मांगने के आरोप में ट्रैफिक इंस्पेक्टर लाइन हाजिर,
लखनऊ 3दिसम्बर 25*रोशन हुआ उत्तर प्रदेश : सौर ऊर्जा में योगी सरकार की ऐतिहासिक छलांग*