नूर आलम की खास रिपोर्ट न्यूज यूपीआजतक
कानपुर देहात14दिसम्बर24*कचहरी परिसर में लोक अदालत का आयोजन सफलता पूर्वक किया गया।
*शनिवार को जनपद कानपुर देहात की कचहरी परिसर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन सफलतापूर्वक हुआ संपन्न*,,,,*राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से निर्धारित लक्ष्य से अधिक जहां अधिक वादों का हुआ निस्तारण*,,, *राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन के दौरान पूरे कचहरी परिसर में लगे हुए विभिन्न बैंक शाखाओं एवं फाइनेंस कंपनियों एवं अन्य विभागों के शिविरों में भ्रमण करके माननीय जनपद न्यायाधीश श्री जयप्रकाश तिवारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर देहात के माननीय सचिव/माननीय अपर जिला जज श्री हिमांशु कुमार सिंह तथा माननीय अपर जिला जज/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत कानपुर देहात श्री रजत सिन्हा, सहित अन्य सम्मानित न्यायिक अधिकारियों ने घूम-घूम कर वादकारियो को की समस्याओं को सुनकर उनके वादों का कराया निस्तारण*,,, *राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन के दौरान जनपद कानपुर देहात के पारिवारिक न्यायालय में भी पारिवारिक विवादों का सुलह समझौता के आधार पर कराया गया निस्तारण कई परिवारों की आपसी कलह हुई दूर, कलह के शिकार कई परिवारों के पति पत्नियों ने एक दूसरे को माला पहनाकर पूर्व की तरीके से हंसी-खुशी के साथ एक दूसरे के साथ रहने की शपथ लेकर अपने घरों को हुए रवाना*,,, *शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन पूरे जनपद में माननीय जनपद न्यायाधीश श्री जयप्रकाश तिवारी की अध्यक्षता में एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर देहात के माननीय सचिव/माननीय अपर जिला जज श्री हिमांशु कुमार सिंह के मार्गदर्शन में पूरी तरीके से रहा सफल*
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
रीवा14अक्टूबर25**₹600 की बेइज़्ज़ती — दिव्यांग दीपक गुप्ता का सवाल, मंत्री जी ज़रा अपने माता-पिता से पूछिए क्या इतने में जीवन चल सकता है?**
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*