कानपुर देहात12जून24*33 अपराधों में नामित टॉप 10 श्रेणी के आरोपी की पुलिस नहीं खोल सकी हिस्ट्री शीट*
*गरीबों की जमीन हड़पने के लिए दर्ज कराई जाती है रिपोर्टे*।
*पुलिस में गहरी पैट के चलते नहीं हो रही कार्रवाई*।
कानपुर देहात जनपद में विभिन्न स्थानों में दर्द हत्या के प्रयास जेड एल आर एक्ट, रेलवे एक्ट, दलित एक्ट, आर्म एक्ट, आगजनी गुंडा एक्ट चोरी जमीनों के कब्जे आदि के 33 मामले दर्ज होने के बाद अपराध की दुनिया में सक्रिय है।
कुख्यात टॉप 10 क्षेणी का भू माफिया की हिस्ट्री सीट पुलिस अभी तक खोल नहीं सकी है। अपने रसूख व पैसे के बल पर पुलिस में गहरी पेट रखने वाले चर्चित अपराधी ने दर्जनों लोगों को डरा धमका कर जमीनें हड़प कर ली है। भय व आतंक के कारण कोई मुंह नहीं खोल पाते हैं। विरोध करने पर सांठ गांठ के चलते खड्यंत्र के तहत गंभीर दुष्कर्म जैसे मामलों में सहयोगियों से आरोपी बनाकर उनकी जमीन हथियानें का काम किया जाता है।
मंगलपुर थाना क्षेत्र के चर्चित गांव मुंडेरा किन्नर सिंह निवासी कुख्यात अपराधी रेवती रमण यादव पर थाना मंगलपुर थाना रूरा व रेलवे में 33 अपराधीक मुकदमे दर्ज हैं। लेकिन पुलिस ने अभी तक सतिर टॉप 10 श्रेणी का अपराधी की हिस्ट्री शीट नहीं खुली है जबकि उक्त चर्चित कुख्यात अपराधी की गहरी पेट के चलते आसपास के गांव के दर्जनों लोगों की जमीनें दबाव बनाकर हड़प चुका है। जमीन हड़पने की नीयत से मुंडेरा किन्नर सिंह के राधेश्याम कठेरिया परिवार के खिलाफ साजिशन अपने ग्रो के सदस्य के माध्यम से दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है। इसके साथ ही कठेरिया परिवार पर अपनी जमीन का बैनामा किए जाने का दबाव देकर समझौता कराने की बात कही जा रही है।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक।*
More Stories
*कानपुर07जुलाई25* पीड़ित परिवार ने गुजैनी थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी पर जताई नाराज़गी*
*प्रयागराज 07जुलाई25* सरकार के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट से गुहार*
* महाराष्ट्र 07जुलाई25*मैं मराठी नहीं बोलता, किसी में दम हो तो महाराष्ट्र से निकालकर दिखाओ’, ‘निरहुआ’ ने दिया चैलेंज..!*