कानपुर देहात08जनवरी26*परिवहन विभाग, कानपुर देहात।*वाहनों पर रेट्रो रिफ्लेक्टर टेप लगाने का विशेष अभियान चलाया गया।
आज दिनांक 08 जनवरी,2026 को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह,2026 के अंतर्गत परिवहन विभाग,कानपुर देहात द्वारा ट्रैक्टर-ट्रॉली,माल गाड़ियों,यात्री वाहनों पर रेट्रो रिफ्लेक्टर टेप लगाने का विशेष अभियान चलाया गया। इसमें वाहन चालकों को रात्रिकालीन आवागमन के दौरान सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु रेट्रो रिफ्लेक्टर की अनिवार्यता एवं उपयोगिता के बारे में जागरूक किया गया तथा 107 वाहनों पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाए गए। यह अभियान जनपद के सिकंदरा,रनियां, पुखरायां, बारा, उमरन,देवीपुर,रायपुर एरिया में चलाया गया।
इस अभियान में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) सोमलता यादव, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी(प्रशासन)प्रशान्त तिवारी, यातायात निरीक्षक,कानपुर देहात विवेक सिंह तथा परिवहन विभाग व यातायात पुलिस के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अधिकारियों ने सड़क सुरक्षा के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने, रात्रि में चलने वाले वाहनों पर रेट्रो रिफ्लेक्टर व अन्य सुरक्षा उपकरण अनिवार्य रूप से लगाए जाने तथा यातायात नियमों के पालन की अपील की।साथ ही पम्फलेट वितरण करके रॉंग साइड व बिना हेलमेट व बिना नम्बर प्लेट के वाहन चलाने वाले वाहन चालकों की व्यक्तिगत काउंसलिंग करके जागरूक भी किया।
प्रवर्तन कार्य करते प्रवर्तन अधिकारियों ने सड़क पर संचालित हो रहे बिना फिटनेस के 06,ओवरलोड 03, बिना रेट्रो रिफ्लेक्टर टेप के 17 वाहनों, बिना हेलमेट के 52 दो पहिया वाहनों,अनधिकृत संचालित 02 बसों,बिना नम्बर प्लेट के 23 वाहनों के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम के सुसंगत प्रावधानों के अंतर्गत चालान की कार्यवाही भी की।

More Stories
लखनऊ 12 जनवरी 26*यूपी के 17 गैरहाजिर डॉक्टर बर्खास्त*
कानपुर नगर12जनवरी26*आईपीएस सुमित सुधाकर रामटेके अपर पुलिस उपायुक्त पद पर हुए प्रोन्नत…
कानपुर12जनवरी26*डीसीपी पश्चिम की अपराध गोष्ठी, सख्त पुलिसिंग के निर्देश*