कानपुर देहात 3 अगस्त 2024 * 04 अगस्त (रविवार) को स्कूली वाहनों एवं यात्री वाहनों की फिटनेस जॉच हेतु शिविर / कैम्प का होगा आयोजन*
अपर परिवहन आयुक्त (प्रशासन), उत्तर प्रदेश एवं परिवहन आयुक्त, उत्तर प्रदेश के द्वारा जो स्कूली वाहनों एवं यात्री वाहनों के फिटनेस की जॉच हेतु कैम्प / शिविर लगाये जाने हेतु निर्देश दिए गए हैं।
उक्त के क्रम में जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में सहायक सम्भागीय परिहवन अधिकारी प्रशासन प्रशान्त तिवारी ने बताया कि उपसम्भागीय परिवहन कार्यालय-कानपुर देहात में दिनांक 04 अगस्त 2024 (रविवार) को स्कूली वाहनों एवं यात्री वाहनों की फिटनेस जॉच हेतु शिविर / कैम्प का आयोजन किया गया है। उन्होंने जनपद के समस्त स्कूली/शिक्षण संस्थानों के प्रबन्धक / प्राचार्यों एवं यात्री वाहनों के स्वामियों को सूचित किया जाता है कि फिटनेस समाप्त वाहनों को उक्त कैम्प में नियमानुसार ठीक हालत में प्रस्तुत कर वाहनों का भौतिक/ तकनीकी निरीक्षण, कार्यालय सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) से कराकर फिटनेस प्रमाण पत्र प्राप्त करे। यदि फिटनेस समाप्त वाहन से कोई अप्रियस्थिति उत्पन्न होती है तो समस्त उत्तरदायित्व सम्बन्धित स्कूल/शिक्षण संस्थान एवं वाहन स्वामी का होगा।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*
More Stories
कानपुर देहात16अक्टूबर25*माह नवम्बर 2025 में लागू होने वाली मूल्यांकन सूची की प्रस्तावित मूल्यांकन सूची के सम्बन्ध में दें आपत्ति/सुझाव*
कानपुर देहात16अक्टूबर25*फसल अवशेष जलाये जाने से प्रदूषण की रोकथाम हेतु जिलाधिकारी ने गठित किया सेल*
बाँदा16अक्टूबर25*कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बांदा के 11वें दीक्षांत समारोह का आयोजन*