कानपुर देहात 10 सितम्बर 2024 *प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार हेतु अभ्यर्थी करें आवेदन*
जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशों के तहत जिला प्रोबेशन अधिकारी रेनू यादव ने बताया कि जनपद में सामाजिक क्षेत्र, पर्यावरण, खेल, कला व संस्कृति एवं अन्य विभिन्न क्षेत्रो में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले कम से कम 03 योग्य अभ्यर्थियों जिनकी आयु 05 वर्ष से 18 वर्ष हो (आयु की गणना 31 जुलाई 2024 तक की जायेगी) को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया जाना है जिन्होने भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (PMRBP)-2025 से संबंधित बेवसाइट https://awards.gov.in में ऑनलाइन आवेदन किये जाने की अंतिम तिथि 15.09.2024 है। उन्होंने बताया कि उक्त के सम्बन्ध मे जो भी अभ्यर्थी प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (PMRBP)-2025 में सम्मिलित होना चाहते है वह कमरा नं0-105 जिला प्रोबेशन कार्यालय कलेक्ट्रेट भवन माती से सम्पर्क करते हुये दिनांक-15.09.2024 तक सम्बन्धित बेवसाइट में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
*संवाददाता प्रशान्त शर्मा कानपुर देहात यूपी आजतक*
More Stories
मथुरा21दिसम्बर24*स्कूली बच्चों के लिए निशुल्क नेत्र परीक्षण पर जानकारी देते हुए नेत्र चिकित्सालय के निर्देशक अनिल भटनागर।
कानपुर नगर21दिसम्बर24*आजाद समाज पार्टी जिला अध्यक्ष को पुलिस ने लिया हिरासत में*
लखनऊ21दिसम्बर24*तहसील प्रशासन की उदासीनता के कारण बार बार शिकायत के लिए ग्रामीण मजबूर*