January 19, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर 02सितम्बर 25*ट्रैफिक यातायात नियम होंगे सख़्त, एडीसीपी ट्रैफिक अर्चना सिंह ने जारी किए निर्देश*

कानपुर 02सितम्बर 25*ट्रैफिक यातायात नियम होंगे सख़्त, एडीसीपी ट्रैफिक अर्चना सिंह ने जारी किए निर्देश*

*दि ग्राम टुडे कानपुर ब्रेकिंग*

कानपुर 02सितम्बर 25*ट्रैफिक यातायात नियम होंगे सख़्त, एडीसीपी ट्रैफिक अर्चना सिंह ने जारी किए निर्देश*

*सड़क दुर्घटनाओं से मानवजाति को सुरक्षित करने के लिए अभियान हुआ ज़रूरी*

*सितंबर से अभियान तेज़, नियमों का उल्लंघन करने वालों पर होगी सख़्त कार्यवाही, तो वहीं कथित नेता बने घूम रहे लोगों की गाड़ियों से काली फिल्म भी हटाई जाएगी*

*1 सितंबर 2825 से 30 सितंबर 2025 तक अभियान होगा हमेशा के लिए लागू*

*No_Helmet_No_Fuel – यातायात पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर का संदेश* 🚨

🗓️ 1 *सितम्बर से 30 सितम्बर तक कानपुर नगर समेत उत्तर प्रदेश में चल रहा है “No Helmet, No Fuel” अभियान*।

📌 *अब हेल्मेट पहने बिना पेट्रोल नहीं मिलेगा*।
✔️ *हेल्मेट पहनें और चिन-स्ट्रैप अवश्य बाँधें*।
✔️ *BIS/ISI-मार्क वाला मानक हेल्मेट ही इस्तेमाल करें*।
❌ *नकली या गैर-मानक हेल्मेट से बचें*।

👮 *यह अभियान यातायात पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर व ट्रांसपोर्ट विभाग की निगरानी में चल रहा है*।
⚠️ *ट्रैफ़िक नियमों का पालन न करने पर चालान भी हो सकता है*।

🎯 *मकसद – आपकी सुरक्षा, सज़ा नहीं*।
🚦 *आइए मिलकर कानपुर को हेल्मेट सिटी बनाएं*।

🛵 *सुरक्षित सफर आपकी ज़िम्मेदारी है*! 🛵