October 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कन्नौज28सितम्बर*पुलिस ने नशीला पाउडर , बाइकों व अवैध तमंचा कारतूस के साथ धर दबोचा की कार्रवाई

कन्नौज28सितम्बर*पुलिस ने नशीला पाउडर , बाइकों व अवैध तमंचा कारतूस के साथ धर दबोचा की कार्रवाई

कन्नौज28सितम्बर*पुलिस ने नशीला पाउडर , बाइकों व अवैध तमंचा कारतूस के साथ धर दबोचा की कार्रवाई

कन्नौज। जनपद कन्नौज मे अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के क्रम में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपराधियों पर शिकंजा कसा तीन अभियुक्तों को सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर कार्रवाई की। कन्नौज पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह के निर्देशन , तिर्वा क्षेत्राधिकारी शिव प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण मे व क्षेत्राधिकारी सर्जना सिंह इंदरगढ़ थाना अध्यक्ष कमल भाटी के कुशल नेतृत्व मे इंदरगढ़ पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए बड़ी सफलता प्राप्त की। जनपद में चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के क्रम मे पुलिस ने नशीला पाउडर , बाइक , अवैध तमंचा व कारतूस के साथ तीन अभियुक्तों को सफलतापूर्वक गिरफ्तार किया। पकड़े गए अभियुक्त अमित कुमार पुत्र प्रेमचंद राजपूत निवासी ग्राम भउआ सरसई थाना ठठिया कन्नौज के पास एक अधत देसी तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। वही दुतीय अभियुक्त गोलू गिहार पुत्र रमेश चंद्र निवासी ग्राम बुद्धा पुरवा बलनपुर तिर्वा कन्नौज के पास करीब 530 ग्राम नशीला पाउडर बरामद हुआ। तृतीय अभियुक्त बाल अपराधी है। पुलिस ने तीन बाइकों , अवैध देसी तमंचा , दो कारतूस सहित नशीले पाउडर के साथ गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की। तीनों अभियुक्तों पर मामला पंजीकृत कर जेल भेजा।
[27/09, 14:29] Shivam Gupta Kannauj: कन्नौज से शिवम गुप्ता जिला ब्यूरो चीफ न्यूज़ यूपी आजतक

Taza Khabar