कन्नौज 30जुलाई24*कुदरत और बिजली विभाग की मार से हसेरन ब्लाक का किसान कर त्राहि माम।
एक तरफ जहां बरसात नहीं हो रही है वहीं बिजली विभाग की कटौती की वजह से किसानों को धान की फसल लगाने में बहुत दिक्कत हो रही है 24 घंटे में चार या पांच घंटे बिजली मिलती है जिस्म भी वोल्टेज कम की समस्या बनी रहती है पांच बीघा धान लगाने में किसान को दो-दो तीन-तीन दिन लग जाते हैं क्योंकि पांच बीघा खेत में पानी भरने में जहां चार या पांच घंटे लगते हैं इस समय 10 से 12 घंटे लग रहे हैं वहीं पर भाजपा के छोटे भैया नेता बिजली न आने पर चुटकी लेते हैं कहते हैं और दिलो समाजवादी पार्टी को वोट सरकार से निवेदन है कि किसानों की समस्या को जल्दी से जल्दी हल करें और पर्याप्त बिजली दें ताकि किसान राहत महसूस कर सके।
कन्नौज से कौशलेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट
More Stories
अयोध्या19अक्टूबर25*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन -दीपोत्सव 2025 की पूरे प्रदेश वासियों को हृदय से बधाई
बांदा19अक्टूबर25*नगर पालिका के भ्रष्टाचार और प्रशासन की अनदेखी पर शालिनी पटेल का तीखा हमला
मथुरा 19 अक्टूबर *मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मथुरा जिले के सभी थानों अंतर्गत महिलाओं और बच्चियों को किया गया जागरूक*