औरैया5अक्टूबर*एनटीपीसी औरैया के स्वास्थ्य केंद्र में एएलएस एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध*
*दिबियापुर,औरैया।* औरैया परियोजना अपने कर्मचारियों, उनके परिवारजनों, संबंधित एजेंसियों के कर्मचारियों तथा संविदाकर्मियों को स्वास्थ्य संबंधी सहायता प्रदान करने के लिए सदैव तत्पर रहती है। इसी के मद्दे नजर मंगलवार को एनटीपीसी औरैया परियोजना के स्वास्थ्य केंद्र द्वारा वैंटीलेटर युक्त एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध करा दी गयी है, जिसका उद्देश्य मरीजों की कोविडकाल या अन्य किसी एमर्जेन्सी के समय जीवन रक्षा की जा सके। इस एम्बुलेंस को विभागाध्यक्षों की गरिमामयी उपस्थिति में अनिल कुमार सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (औरैया) द्वारा फीता काटकर मरीजों के लिए स्वास्थ्य केंद्र को समर्पित कर दिया गया। साथ ही स्वास्थ्य केंद्र में बेसिक लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस की भी सुविधा पहले से ही उपलब्ध है। इन दो एम्बुलेंस के साथ औरैया परियोजना का स्वास्थ्य केंद्र मरीजों की सहायतार्थ तत्पर रहेगा।
More Stories
पटना19जुलाई25*किसानों को अपराधी बोलने वाले एडीजी कुंदन कृष्णन अविलम्ब माफी मांगो-SKM
रोहतास19जुलाई25* सीआइबी एवं सी.पी.डी.एस. गया की टीम के साथ 08 किलो लावारिस गांजा किया बरामद*
रोहतास19जुलाई25*आरपीएफ, जीआरपी एवं स्थानीय थाना की संयुक्त टीम ने 16.6 लीटर देसी शराब के साथ दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार।*