May 21, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया5अक्टूबर*त्योहारों को लेकर हुई सहार चौकी ब फफूंद थाने में पीस कमेटी की बैठक*

औरैया5अक्टूबर*त्योहारों को लेकर हुई सहार चौकी ब फफूंद थाने में पीस कमेटी की बैठक*

औरैया5अक्टूबर*त्योहारों को लेकर हुई सहार चौकी ब फफूंद थाने में पीस कमेटी की बैठक*

*औरैया।* थाना बेला के अंतर्गत पुलिस चौकी सहार में त्योहारों के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक हुई। जिसमें लोगों ने अपने अपने विचार रखे,और आने वाले त्योहारों को मिलजुल कर मनाने की बात कही।रविवार को सहार चौकी में आने वाले पर्व नवरात्रि,दशहरा तथा बारावफात को लेकर नवनियुक्त थाना प्रभारी जीवाराम व चौकी इंचार्ज राजपाल सिंह की मौजूदगी में बैठक की गयी। जिसमें नगर के संभ्रांत लोगों ने अपनी अपनी बात रखी और त्यौहारों को मिल जुलकर मनाने की बात कही। थानाध्यक्ष ने कहा क्षेत्र में अबैध तरीके से पटाखा न बनाये जाएं और न ही बिक्री की जाये तथा थाना के सहार चौकी क्षेत्र में पटाखा बनाने का लाइसेंस नही है। अगर कोई भी व्यक्ति अबैध तरीके से आतशवाजी बेचते पाया गया तो इसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।क्षेत्रीय लोगों से उन्होंने कहा कि छोटी घटनाओं में प्रधान या अन्य लोग चाहें यो गांव में ही निपटाई जा सकती हैं आने वाले पर्वों पर लोगों से किसी भी समस्या के लिये तुरंत ही पुलिस से सम्पर्क के लिए कहा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लोगों से विचार विमर्श किया गया। इस मौके पर समाजसेवी गौशाला प्रमुख अश्वनी कुमार पाण्डेयप्रदीप तिवारी ,लाल सिंह सेंगर,ग्रीस सिंह तोमर,मंजुल पाठक मण्डल महामंत्री ,,भजन लाल राजपूत ,राजेश गुप्ता ,प्रधान शहवाजपुर अवधेश सविता सहित आदि लोग मौजूद रहे। उधर थाना फफूंद में थानाध्यक्ष फफूंद श्रवण कुमार तिवारी द्वारा थाना फफूंद में आगामी पर्वों के दृष्टिगत पीस कमेटी के सदस्यों के साथ गोष्ठी की गई। गोष्ठी में आगामी पर्व शासन के आदेशों-निर्देशों का पालन करते हुए आपसी भाई चारे व सौहार्द के साथ शान्तिपूर्ण ढंग से मनाये जाने की अपील की गई।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.