औरैया30नवम्बर2022*बेसहारा पूनम के विवाह में समिति द्वारा यथासंभव मदद की गयी*
*० बेसहारा पूनम के पिता श्याम सिंह ने 12 वर्ष पूर्व की थी आत्महत्या* *० 5 वर्ष पूर्व बेसहारा पूनम की मां रेखा बच्चों को छोड़कर भागी, अपना दूसरा विवाह रचाया* *० मदद पाकर परिजनों के चेहरे खिले* 〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️ आर्थिक रूप से कमजोर पाल समुदाय के स्मृतिशेष श्याम सिंह व कलयुगी श्री मती रेखा देवी निवासी ग्राम-भरसेंन उनकी लाडली सुपुत्री जरूरतमंद कु. पूनम का शुभ विवाह तिवारी का पुर्वा, दिबियापुर निवासी चि. पुष्पेंद्र पाल के साथ दिनांक 2 दिसंबर 2022 दिन शुक्रवार को वैदिक रीति-रिवाजों के साथ औरैया नगर से लगभग 6 किलोमीटर दूरी पर पूर्व दिशा में स्थित निवास ग्राम-भरसेंन में जन सहयोग से संपन्न कराया जाएगा। पूनम के पिता श्याम सिंह की मृत्यु लगभग 12 वर्ष पूर्व हो चुकी है जबकि उसकी माता 5 वर्ष पूर्व अपने घर व बच्चों की जिम्मेदारियों से बचकर चली गई, अपने परिवार से विमुख होकर उसने अपना दूसरा विवाह रचा लिया, 2 दिसंबर को अब पूनम के विवाह की बारी आई तो आर्थिक संकट सामने आ गया, पूनम के विवाह में ग्राम वासियों ने पूर्ण सहयोग करने का भरोसा दिया, *बेसहारा पूनम के विवाह में सहयोग हेतु सदैव निराश्रित व वास्तविक जरूरतमंदों की यथासंभव मदद करने वाले विचित्र पहल सेवा समिति के पास भी आमंत्रण आया जिसके अंतर्गत आज दिनांक 30 नवंबर 2022 दिन बुधवार को शाम 4 बजे समिति के सदस्यों ने पूनम के निवास ग्राम-भरसेन पहुंचकर उसको साड़ियां, कपड़े, बर्तन, बेडशीट, कंबल, कुकर, ज्वेलरी, ऊनी वस्त्र, गृह उपयोगी सामग्री व आर्थिक मदद की गयी,* समिति द्वारा सहयोग पाकर परिवारीजनों व ग्राम वासियों में अपार खुशी की लहर थी, मौजूद लोगों ने समिति द्वारा पुनीत कार्य की सराहना की, *मदद कार्यक्रम के अंतर्गत समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि अब तक समिति व जन सहयोग से 54 बेसहारा व जरूरतमंद लड़कियों के विवाह में मदद की गई, आज बेसहारा पूनम की 55 वीं शादी में मदद की जा रही है जिससे समिति के सदस्यों को अपार आनन्द की अनुभूति हो रही है, आगे भी जरूरतमंदों के लिए जनहित की यह सेवा जारी रहेगी,* मदद कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महिला शाखा तुलसी “सखी ग्रुप” की प्रभारी लक्ष्मी बिश्नोई, एकता पुरवार, नीलम अग्रवाल, प्रभा गुप्ता, रंजना, सीता पोरवाल, कपिल गुप्ता, आदित्य पोरवाल, विनोद यादव (कल्लू), अखिलेश पोरवाल जूनियर शाखा अनमोल के अध्यक्ष अजय पोरवाल, गौरा देवी, बृजपाल सिंह, अजय सिंह कुशवाहा आदि लोग मौजूद रहे।
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
रीवा14अक्टूबर25**₹600 की बेइज़्ज़ती — दिव्यांग दीपक गुप्ता का सवाल, मंत्री जी ज़रा अपने माता-पिता से पूछिए क्या इतने में जीवन चल सकता है?**
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*