औरैया27सितम्बर*वैसोली निवासी राजू दोहरे का हाल जानने पहुंची बहुजन फ्रंट ऑफ इंडिया पार्टी की राष्ट्रीय
बहुजन फ्रंट ऑफ इंडिया पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव मधु गौतम जी ने आज अछल्दा थाने के ग्राम वैसोली निवासी राजू दोहरे के पुत्र निखिल कुमार (मृतक)के घर जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात करके उनका हाल चाल जाना।तथा पीड़ित परिवार को मदद का भरोसा दिलाया। साथ ही पार्टी ने जिला प्रशासन से माँग की है कि पीड़ित परिवार को 50 लाख मुआवजा, एक सरकारी आवास, एक सरकारी पट्टा, तथा पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। पीड़ित परिवार ने बताया कि जिला प्रसाशन ने मदद के तौर पर परिवार को केवल तीन लाख रुपये की ही मदद की है। इस मौके पर पार्टी जिलाध्यक्ष अतुल गौतम, व मोहनीश राज,राजेश कुमार राव,एडवोकेट भानू प्रताप सिंह,नरेंद्र प्रताप सिंह व अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
More Stories
लखनऊ07जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….*
मिर्जापुर07जुलाई25*रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए आयोजित गोष्ठी में वक्ताओं ने व्यक्त किए अपने उद्गार
*कानपुर07जुलाई25* पीड़ित परिवार ने गुजैनी थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी पर जताई नाराज़गी*