औरैया26जून*माइनर फटने से धान की नर्सरी डूबी*
*कंचौसी,औरैया।* कंचौसी दिबियापुर के बीच निचली इटावा नहर से जुड़े सुखमपुर माइनर मे पिछले चार दिन पहले छोड़े गए तेज बहाव पानी से सूखमपुर, ढिकियापुर, घसा का पुरवा ,पुरवा महिपाल आदि गांवो मे कई जगह माइनर की पटरी फट जाने से सैकड़ो एकड खाली भूमि जल मग्न हो गई है जहा चारो तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है,तो दूसरी ओर इन गाव के बहुत से किसानो की धान की नर्सरी डूब जाने से परेशान है, किसान मोहन लाल, राम सिंह, राजू कुमार, राम नारायण, गिरवर प्रसाद आदि किसानों ने बताया 300 किलो रुपये का बीज खरीदकर धान की नर्सरी तैयार की थी, खेतो में ज्यादा पानी होने से नर्सरी खराब होने का खतरा बढ़ गया है।सिचाई विभाग जेई मनीष कुमार ने बताया दिबियापुर की ओर से पानी के बहाव को कम कर दिया गया,मिट्टी डालकर खुली जगह की बन्द किया जा रहा है।

More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*