औरैया26अगस्त21*दैनिक सत्ता एक्सप्रेस कंचौसी संवाददाता ब्रजेश बाथम की विशेष रिपोर्ट*
*कंचौसी औरैया*
22 तारीख सांय 7 बजे मेरे बेटे मनीष बाथम के साथ प्राण घातक हमला हुआ 112 पुलिस को मेरे परिवार द्वारा सूचना दी।मौके पर तत्काल पहुंची पुलिस ने स्वयं देखा कि मेरे बेटे की बेरहमी से पिटाई की व धार धार हथियारों से उसके पूरे शरीर को घायल भी किया गया और घायलावस्था में बरसाती भरे गन्दे दलदल में फेक दिया,शायद यह दृश्य चौकी इंचार्ज कंचौसी ने पहुंचकर देखा,जब पुलिस पहुंची थी तो मेरा बेटा दलदल से निकाला गया था,और पुलिस द्वारा तत्काल मेरे बेटे को थाना दिवियापुर ले जाया गया ,जहाँ तत्काल मेरे बेटे को मेडिकल परीक्षण कराकर तत्काल मुकदमा दर्ज कराया गया,उसी दौरान फिर मेरे घर से फोन आया कि हमलावरों ने घर मे घुसकर मेरे छोटे बेटे को भी बेरहमी से पिटाई कर दी,और भागने में सफल रहे , मुकदमा दर्ज होने के बाद जांच अधिकारी द्वारा दविश भी दी गई जिसमें एक अभियुक्त को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार भी किया कुछ पल भर में ही राजनैतिक फोन घनघनाने लगे पुलिस को अभियुक्त को मजबूरन छोड़ना पड़ा,योगी राज में साफ सभी अधिकारियों को निर्देश भी दिए गए है,कि गुंडों की जगह केवल जेल ही होगी।इसके बाबजूद योगी सरकार के जनपद औरैया के बिधूना के एक जनप्रतिनिधि लगातार हमलावरों की मदद में जुटे हुए है,यही हमलावर इससे कुछ दिन पहले एक दलित परिवार पर भी हमला कर चुके है,और उनकी बहन बेटियों की इज्जत के साथ भी खिलवाड़ कर चुके है,उक्त पीड़ित आज भी राजनैतिक दबाब के आगे नतमस्तक है,और आज भी दलित परिवार न्याय के लिए दर दर भटक रहा है,हमलावर को पकड़ने में पुलिस के भी हांथ पांव फूल रहे है।यहां तक कि कंचौसी में इतनी भीवत्स घटना हुई कि लोग भयवीत हो गए,हमलावर इतने ताकतवर है कि भय की बजह कंचौसी के पत्रकारों ने भी अपनी कलम नही चलाना मुनासिव समझा और न ही मेरे घायल बेटे को देखने की जुर्रत उठाई।चलो मेरे बेटे के साथ घ्रणित कृत्य किया गया है,अगर मुझे मदद और हमलावरों को सजा नही मिलती है,तो मैं ईश्वरवादी हूँ,यहाँ बच जाओगे लेकिन भगवान तुम्हे और जो सरंक्षण देने वाले है,उनको भगवान भी माफ नही करेगा,जो लोग शोसल मीडिया पर जुड़े पत्रकार अपने बयान बाजी कर रहे है,वो यह बताये कि अगर तुम्हारी औलाद के साथ ऐसा होता तो कैसा रहता ,मत लिखो अपराधियो को ऐसे ही सरंक्षण दो।हमे तुम्हारी मदद बिल्कुल नही चाहिए,लेकिन ध्यान रखना तुम्हे भगवान नही बख्शेगा, मेरा संकट प्रभु देख रहे है,समय का इंतजार करो सब कुछ प्रभु देंगे ,उनसे बड़ा कोई नही।
*हर हर महादेव,जय महाकाल,ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय नमो नमः।*
More Stories
छतरपुर14मार्च25*सिटी कोतवाली इंस्पेक्टर ने अपनी सरकारी पिस्टल से की गोली मारकर हत्या।
दिल्ली14मार्च25*सीलमपुर के लोगों ने होली और जुमा का हउव्वा खड़ा करने वालों की मुँह पर थूक दिया है।
लखनऊ14मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….