October 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया26अक्टूबर*एक शाम पुलिस के शहीदों के नाम" कार्यक्रम का सफल आयोजन*

औरैया26अक्टूबर*एक शाम पुलिस के शहीदों के नाम” कार्यक्रम का सफल आयोजन*

औरैया26अक्टूबर*एक शाम पुलिस के शहीदों के नाम” कार्यक्रम का सफल आयोजन*

पुलिस अधीक्षक श्रीमती चारू निगम के कुशल मार्गदर्शन तथा श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक श्री शिष्यपाल के निर्देशन में और क्षेत्राधिकारी नगर श्री सुरेंद्र नाथ यादव के कुशल संयोजन में श्रीमान पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के द्वारा निर्दिष्ट 10 दिवसीय पुलिस के शहीदों की याद में प्रदेश भर में कराए जा रहे सांस्कृतिक एवं प्रतियोगी कार्यक्रमों के अंतर्गत बीती शाम दिनांक 25/10/2022 गोपाल वाटिका काली माता मंदिर रोड औरैया में शहीदों को समर्पित एक काव्यांजलि कार्यक्रम ‘एक शाम पुलिस के शहीदों के नाम’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश भर के विभिन्न जनपदों से आए हुए प्रसिद्ध कवियों और शायरों ने शिरकत की। जिनमें औरैया नगर के मशहूर शायर अयाज़ अहमद अयाज़ की अध्यक्षता में दर्जनभर रचनाकारों ने काव्य पाठ किया कार्यक्रम का संचालन श्री दिलीप गुप्ता औरैया द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में काव्य पाठ करने वाले प्रमुख कवियों में यासीन अंसारी व वैभव यादव इटावा, अंकिता शुक्ला लखनऊ ,अरुण तिवारी कानपुर , इश्क़ सुलतानपुरी अमेठी, संदीप पांडेय गोरखपुर व स्थानीय रचनाकारों में अफ़ज़ल व शमी – फफूँद ,प्रशांत, विक्रांत दुबे और रमेश शर्मा औरैया ने काव्य पाठ किया।
कवियों ने पुलिस के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने वाली रचनाओं के साथ ही साथ समाज व राष्ट्र की सुरक्षा ,सेवा, उत्थान के लिए पुलिस की भूमिका व कृतित्व की महत्ता तथा पुलिस की उपयोगिता पर मार्मिक और ओजपूर्ण रचनाओं का काव्य – पाठ किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित जिला अधिकारी औरैया श्री पीसी श्रीवास्तव ने पुलिस के बारे में अपने अनुभवों को साझा करते हुए पुलिस के अटूट धैर्य की सराहना करते हुए बताया कि वर्ष के 365 दिन पुलिस निरंतर जनता की सुरक्षा व सेवा के लिए कार्य करती रहती है ।पुलिस के बिना एक भी दिन सामाजिक व्यवस्था संचालित करना असम्भव है। कार्यक्रम में आयोजक की भूमिका में उपस्थित पुलिस अधीक्षक श्रीमती चारू निगम द्वारा पुलिसकर्मियों की सेवा निष्ठा दृढ़ता धैर्य व साहस की सराहना करते हुए समाज के प्रति पुलिस के त्याग की सराहना की और कार्यक्रम में मौजूद पुलिस कर्मियों का उत्साहवर्धन किया । कार्यक्रम में प्रतिसार निरीक्षक श्री प्रेमचंद शुक्ल व यातायात प्रभारी श्री कर्ण्व कुमार मिश्र द्वारा समस्त आयोजन का व्यवस्थापन सुचारू रूप से किया गया। आम जनमानस में पुलिस के कार्यों और पुलिसकर्मियों के बलिदान और त्याग के बारे में आयोजित इस कार्यक्रम की चहुंओर सराहना व प्रशंसा की जा रही है।

Taza Khabar