औरैया25नवम्बर*फिर किसी आक्रांता का मुंह ना देखना पड़े हर भारतवासी का यही संकल्प-श्यामू*
*औरैया।* स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव आयोजन समिति अछल्दा के द्वारा अमृत महोत्सव अभियान के तहत भारत माता की रथ यात्रा बुधवार को अछल्दा विकासखंड के ग्राम बंशी, गुनौली, रुरूकला एवं बिकूपुर में पहुंची। जहां स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में उद्बोधन एवं भारत माता की आरती का कार्यक्रम संपन्न हुआ। सामाजिक कार्यकर्ता श्यामू शुक्ला ने बताया अनगिनत लोगों के बलिदान एवं करोड़ों लोगों के त्याग, तपस्या एवं संघर्ष से अर्जित यह स्वतंत्रता सुरक्षित रहे। फिर कभी किसी आक्रांता का मुंह हमें ना देखना पड़े यह भाव हर भारतवासी का संकल्प बने। इसी भाव के राष्ट्रव्यापी जागरण का आयोजन है अमृत महोत्सव। कार्यक्रम में भुवनेश त्रिपाठी, प्रवीण पालीवाल, पवन यादव, सुरजीत सिंह, अंकित सिंह, कपिल बाजपेई एवं अनेकानेक ग्रामवासी उपस्थित रहे।
19 नवंबर से 16 दिसंबर तक चलाए जा रहे अमृत महोत्सव अभियान के तहत ग्रा. सलेमपुर से भारत माता रथ यात्रा का शुभारंभ जिला समिति के संरक्षक भारत भूषण जी महाराज के द्वारा हुआ। यात्रा शुभारंभ के पूर्व भारत माता पूजन, उद्बोधन एवं भारत माता की आरती का कार्यक्रम संपन्न हुआ। सामाजिक कार्यकर्ता श्यामू शुक्ला ने ग्राम वासियों को स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम के नायक व नायिकाओं का स्मरण कराते हुए उनके द्वारा दिलाई गई स्वतंत्रता को अक्षुण्ण रखने के लिए एवं स्व व स्वदेशी के आधार पर राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी के लिए संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में। मुख्य रूप से समिति के संयोजक भुबनेश त्रिपाठी, रथ प्रमुख प्रवीण पालीवाल, जीवाराम जी, भदोरिया जी, भोले गुप्ता, कपिल बाजपेई,राजकुमार गौतम, पवन यादव, अंकित तिवारी एवं अनेकानेक ग्रामवासी उपस्थित रहे। आरती के पश्चात प्रसाद वितरण हुआ।
More Stories
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
कौशाम्बी4जुलाई25*आश्रम पद्धति आवासीय विद्यालयों की शैक्षणिक गुणवत्ता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से शिक्षकों को दिया जा रहा प्रशिक्षण*
दिल्ली4जुलाई25*पति जिंदा पर विधवा पेंशन का लाभ, दिल्ली में 60 हजार महिलाओं को गलत मिल रहा पैसाः सर्वे*