औरैया25अप्रैल*राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के डिस्ट्रिक्ट कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर ने दी औरैया को दूसरा बलिया बनने की धमकी
ये जो नीचे दिए गए आडियो रिकॉर्डिंग आप सुन रहे हैं यह आवाज किसी गुंडा- मवाली की नहीं, बल्कि औरैया जिले में तैनात राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के डिस्ट्रिक्ट कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर(डी सी पी एम) अजय कुमार पांडेय की है। वह पिछले चार साल से औरैया मे तैनात हैं। कर्मचारियों के साथ गाली गलौज करना वसूली और धमकाना इनके लिए सामान्य बात है।
इसके पहले बलिया मे अजय कुमार पांडेय की कारगुज़ारियों के कई किस्से रहे है जिसके कारण वहां से उनका औरैया ट्रांसफर किया गया था। पर यहां आते ही अजय कुमार पांडेय पर फिर से आशा कार्यकत्रियों की भर्तियों में वसूली तरह तरह के शोषण के आरोप लगने शुरू हो गए जो अब तक जारी है।
कई दफे इसे लेकर स्थानीय प्रशासन से शिकायत की जा चुकी है। कई जांच कमेटी भी बन चुकी है पर शासन से लेकर प्रशासन तक पांडेय जी की पहुंच के चलते कोई कार्रवाई नहीं होती।
बताते हैं कि लखनऊ में महानिदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (कार्यालय ) मे किसी ताकतवर अधिकारी कौशल सिंह बिष्ट का पूरा सरंक्षण अजय कुमार पांडेय को मिला हुआ है।
More Stories
दिल्ली 17अगस्त25*ज्योति मल्होत्रा जासूसी मामले में पुलिस ने अपनी तरफ से चार्जशीट दाखिल कर दी है.
मथुरा17अगस्त25*कौन थे श्रीकृष्ण के जन्म से पूर्व कंस के हाथों मारे गए छह शिशु ?*
लखनऊ17अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 8.00 बजे की बड़ी खबरें……………….*