ब्रेकिंग न्यूज –
औरैया24अगस्त21* सावन भादो महोत्सव जागरूकता हेतु नगर भर्मण कल
औरैया में पहली वार होगा सावन भादो महोत्सव, जिसको लेकर कल एक सैकड़ा लोगों की उपस्थिति में औरैया नगर भर्मण
अजय बाचपेई ने जानकारी देते हुये बताये है कि औरैया नगर के तिलकनगर नुमाइश मैदान में सावन भादो महोत्सव कार्यक्रम की तैयारियां जोरों से शुरू कर दी गईं है
कल दिनांक 25 अगस्त 2021 दिन बुधवार को सामाजिक कार्यकर्ता संगठनों द्वारा करीब एक सैकड़ा लोगों के द्वारा नगर भर्मण कर सावन भादो महोत्सव किये जाने की जानकारी दी जायेगी
अजय बाचपेई जी बताया हैकि सावन भादो महोत्सव का सुभाआरम्भ 20 अगस्त को होना था जोकि किसी कारण वश नहीं हो सका है जोकि अति शीघ्र ही सुभाआरम्भ कर कार्यक्रम को आयोजित किये जाने का प्रयास किया जा रहा है,
More Stories
अयोध्या2अगस्त25*हेडमास्टर और शिक्षिका में मारपीट, शिक्षिका रीना गुप्ता हुई बेहोश।
लखनऊ2अगस्त2025*मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ/Meteorological Centre Lucknow
कानपुर नगर2अगस्त25*सम्पूर्ण समाधान दिवस के अंतर्गत दिव्यांगजन हेतु विशेष शिविर का आयोजन*