औरैया22मार्च*मारपीट में इलाज के दौरान महिला की मौत आरोपी गिरफ्तार*
*औरैया।* पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे एवं अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी अजीतमल जनपद औरैया के कुशल नेतृत्व में चलाये जा रहे अपराध व अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत प्रार्थना पत्र वादी ध्रुव सिंह पुत्र रामसेवक निवासी ग्राम दुर्वासपुर थाना अजीतमल जिला औरैया के भाई इन्दर सिंह द्वारा अपने हिस्से कि जमीन बेंचने के लिए अपनी माँ द्रोपती देवी से दिनाँक 18 मार्च 22 समय साढे 7 रात्रि मे इन्दर सिंह द्वारा अपनी माँ के साथ लात घूंसो से मारा-पीट की गई , जिससे वह मौके पर ही अचेत हो गई थी। प्रार्थना पत्र वादी उपरोक्त द्वारा माँ की गंभीर हालत को देखते हुए सीएचसी अजीतमल ले गये , जहां सीएचसी अजीतमल द्वारा सैफई के लिए रिफर कर दिया गया था। इलाज के दौरान दिनांक 21 मार्च 2022 को समय अपराहन करीब सवा 2 बजे माँ की मृत्यु हो जाने के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मुकदमा इन्दर सिंह पुत्र रामसेवक निवासी ग्राम दुर्वासपुर थाना अजीतमल जिला औरैया के विरुध्द पंजीकृत किया गया। मुकदमा उपरोक्त के नामित अभियुक्त इन्दर सिंह उपरोक्त की गिरफ्तारी के लिए प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार सिंह के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा आज 22 मार्च 2022 को मुखविर खास की सूचना पर अभियुक्त इन्दर सिंह पुत्र रामसेवक निवासी ग्राम दुर्वासपुर थाना अजीतमल जिला औरैया उम्र करीब 35 वर्ष को बरीपुरा बम्बा के पास अटसू अछल्दा रोड से समय करीब शाम साढे 4 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त इन्दर सिंह उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष समय से पेश किया जायेगा। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई सुनील कुमार , का0 गौरव चौधरी,
का0 अंकित कुमार शामिल रहे।
More Stories
जबलपुर29सितम्बर25*मंत्री प्रहलाद पटेल की मां का निधन: 89 साल की आयु में ली अंतिम सांस
बाराबंकी29सितम्बर25*कक्षा 10 A की छात्रा आर्या शुक्ला को एक दिन के लिए प्रधानाचार्या बनाया गया।
कर्नाटक29सितम्बर25*दिल्ली ऐतिहासिक विरोध के लिए तैयार: कर्नाटक के घुमंतू अनुसूचित जाति समुदायों ने आरक्षण न्याय की मांग की,