October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया22मई*नवीन प्रदर्शनी स्थल को बनाया ऑटो टैक्सी स्टैंड*

औरैया22मई*नवीन प्रदर्शनी स्थल को बनाया ऑटो टैक्सी स्टैंड*

औरैया22मई*नवीन प्रदर्शनी स्थल को बनाया ऑटो टैक्सी स्टैंड*

*औरैया।* डग्गामार वाहनों को लेकर प्रशासन हरकत में आया। शहर में जगह-जगह डग्गामार वाहन स्टैंड बना कर सवारियां भरते हैं। जिससे कई स्थानों पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है अवैध डग्गामार स्टैंड हटाने के लिए प्रदेश सरकार ने अपना फरमान जारी किया है। अवैध डग्गामार स्टैंड संचालित ना हो इसी के मद्देनजर प्रशासन ने नवीन प्रदर्शनी स्थल जालौन रोड बीएसएनएल टेलीफोन एक्सचेंज के सामने ऑटो टैक्सी स्टैंड बनाया है। जिसमें प्रदर्शनी परिसर में समतलीकरण एवं साफ सफाई की जा रही है। उपरोक्त स्थान से ही ऑटो एवं टैक्सी चालक सवारियों को लाने वाले जाने का काम करेंगे।