औरैया22फरवरी22*गर्भवती महिला न्याय के लिए दर-दर भटक रही है
फफूंद खानपुर औरैया 22 फरवरी 2022* पीड़ित महिला अपने हक और अधिकार के लिए दर-दर भटक रही है, पूजा पत्नी स्व0 शिशुपाल थाना सिकंदरा ग्राम जमुई जिला कानपुर देहात के साथ शादी दिनांक 8 जून 2019 को हुई थी , जिसमें बेटी के पिता रामकृष्ण ने अपने सामर्थ्य के अनुसार दहेज में बेड बक्सा कूलर फ्रिज ड्रेसिंग टेबल अलमारी सिलाई मशीन दो सोने की अंगूठी व एक लाख की जंजीर एक मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर व ₹200000 नगद दिया था, पीड़ित ने शादी के एक साल बाद एक बेटी को जन्म दिया लगभग 18 माह की बेटी है दिनांक 11:10 2021 में पीड़ित के पति शीशपाल की मृत्यु हो चुकी है पीड़ित के पति के मरने के बाद पीड़ित के ससुराल जन रंजन बाबू और कमला देवी स्टार्स श्री रामपाल जी सोनू देवर पप्पी ननंद ने एक राय होकर पीड़ित का सारा जेवर छीन लिया , आए दिन पीड़िता की मारपीट करने लगे तथा घर से पीड़िता को एवम पीड़िता की बेटी को घर से निकाल दिया , पीड़िता को गंदी गंदी गालियां दी पीड़िता की बेटी को जान से मारने की धमकी भी दे दी, ऐसी स्थिति में पिता व परिवार जनों ने पीड़ित के ससुराल वालों को समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन पीड़ित के ससुराल वाले किसी बात को मानने को तैयार नहीं है,पीड़िता अपने माता-पिता के यहां खानपुर फफूंद में रह रही है पीड़िता को प्रशासन की तरफ से कोई मदद नहीं की जा रही है ना कोई सुनवाई कर रहा है पीड़िता 7 महीने से गर्भवती है , वह अपने न्याय के लिए दर-दर भटक रही है
संवाददाता प्रतिभा अवस्थी की रिपोर्ट कैमरामैन जूली इंडियन चैनल यूपीआजतक से
More Stories
मथुरा 14 जुलाई 25*क्षेत्राधिकार मथुरा द्वारा श्रावण माह के प्रथम सोमवार के दृष्टिगत से मंदिरों की व्यवस्था का निरीक्षण किया
लखनऊ14जुलाई25*पूर्व पुलिस महानिदेशक प्रशान्त कुमार ने टैगोर लाइब्रेरी को 227 पुस्तकें उपहार में दी*
अयोध्या14जुलाई25*वरिष्ठ पत्रकार डॉ अंशुमान सिंह गुड्डू को किया गया हाउस अरेस्ट