औरैया17दिसम्बर*दिबियापुर में युवक को गोली मारकर घायल किया।
*घटना स्थल निरीक्षण थाना दिबियापुर*- दिनांक 17.12.2022 को दिबियापुर से कंचौसी नहर के नन्दपुर गांव के पास समय करीब 4.50 बजे जरियें टेलीफोन सूचना मिली कि एक व्यक्ति के दहिने हाथ में गोली लगने व लूट की सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी मय पुलिस बल के मौके पर पहुंच कर पीड़ित विकाश गुप्ता उम्र करीब 38 वर्ष पुत्र रामऔतार गुप्ता निवासी सहायल रोड दिबियापुर जनपद औरैया को पुलिस द्वारा तत्काल CHC दिबियापुर भर्ती कराया गया जिसे चिकित्सको द्वारा बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल सैफई इटावा रिफर किया गया है । घटना के संबंध मे पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती चारू निगम द्वारा घटनास्थल का गहनता से निरीक्षण किया गया ।मौके पर शान्ति व्यवस्था बनी हुई है पुलिस द्वारा जांच कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

More Stories
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*
पूर्णिया27अक्टूबर25* सांसद पप्पू यादव ने कसबा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा आयोजित की
मथुरा27अक्टूबर25* हत्या के अभियोग में वांछित 02 अभियुगण को किया गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल डण्डा बरामद ।*