October 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया16सितम्बर*यूपीआजतक न्यूज़ से औरैया की खास खबरे

औरैया16सितम्बर*यूपीआजतक न्यूज़ से औरैया की खास खबरे

[16/09, 21:24] Ram Prakash Sharma: *नाबालिग को बहला फुसलाकर ले गया मुकदमा पंजीकृत*

*ऐरवाकटरा,औरैया।* ऐरवाकटरा थानाक्षेत्र के एक गाँव निवासी एक व्यक्ति ने ऐरवाकटरा पुलिस को दिए शिकायती पत्र में गाँव के ही एक युवक पर अपनी 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री को भगा ले जाने का आरोप लगाया।
पुलिस को दिए शिकायती पत्र में पीड़ित पिता ने आरोप लगाया कि वह गुरुवार को शाम करीब 4 बजे दोबामाफी बाजार से सब्जी लेने चला गया, और पत्नी खेत पर चली गयी। तभी मौका पाकर गांव का ही अनुपम पुत्र अजय कुमार उसकी नाबालिग पुत्री को घर मे अकेला पाकर घर मे रखे सात हजार रुपये सहित बहला फुसलाकर भगा ले गया। जिसकी काफी खोजबीन की लेकिन कोई पता नहीं चला। थानाध्यक्ष राम सहाय पटेल ने बताया कि पिता द्वारा दी गयी तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके नाबालिग लड़की व आरोपी युवक की तलाश की जा रही है।
[16/09, 21:24] Ram Prakash Sharma: *ऐरवाकटरा में प्रधान संघ अध्यक्ष का चुनाव संपन्न*

*ऐरवाकटरा,औरैया।* ऐरवाकटरा ब्लॉक सभागार में शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे विकासखंड के प्रधानों की बैठक में चिकटा प्रधान सुनील कुमार ने ऐरवा कटरा ब्लॉक के प्रधान संघ के अध्यक्ष के लिए फैजुल्लापुर ग्राम प्रधान उर्मिला देवी के नाम का प्रस्ताव रखा। जिसका ग्राम प्रधान बढिन मुकेश कुमार, प्रधान दोबामाफी सुधा देवी, प्रधान सूरजपुर ऐरवा विजय कुमार, प्रधान पुनावर नंदलाल, प्रधान रघुनाथपुर विनय शाक्य, प्रधान बीलपुर जयचंद्र शाक्य व प्रधान सुरेन्धा नीरज कुमारी तथा प्रधान पखंनगोई प्रिया मिश्रा ने सर्वसम्मति से समर्थन किया।उर्मिला देवी को निर्बिरोध अध्यक्ष घोषित किया गया।कमेटी गठन के लिए आगामी 22 सितंबर की तिथि निर्धारित की गई। बैठक में उदईपुर प्रधान प्रतिमा देवी,उमरैन प्रधान प्रदीप कुमार, तुर्कपुर यासीन प्रधान सोनी देवी, जयसिंहपुर कनक प्रधान वीरप्रताप, बल्लपुर राजपुर प्रधान अनारश्री तथा नूराबाद प्रधान रामश्री सहित ऐरवा ब्लॉक के समस्त निर्वाचित प्रधान उपस्थित रहे।

Taza Khabar