औरैया15सितम्बर*किसान फसल अवशेष न जलाएं*
*सहार,औरैया।* विकास खण्ड सहार अंतर्गत कृषि विभाग के कर्मचारियों द्वारा न्याय पंचायत स्तर पर ग्राम पंचायतों में प्राथमिक स्कूलों में किसानों को जागरूक कर बृहद आयोजन किया गया ।जिसमें किसानों को धान के फसल के अवशेष न जलाने के लिए जागरूक किया गया ।न्याय पंचायत अघारा में सुरेन्द्र सिंह प्राविधिक सहायक ,सहार में प्रतिपाल सिंह , हरपुरा में नीरज कुमार, पिपरौली शिव व धुपखरी में शैलेन्द्र सिंह, सहायलके दीपक कुमार बी टी एम एव नौगवां में विवेक कुमार एटीएम द्वारा किसानों को कल्याण के लिए सुझाव दिए गए।फसल अवशेष नष्ट करने के लैब वेस्ट डिंकपोजर का स्तेमाल करें , और बताया कि अवशेष जलाने से जमीन की उर्वरा शक्ति नष्ट हो जाती है।फसल के अवशेष न जलाए एव कानूनी कार्यवाही से बचे। मृदा शक्ति बढ़ाये , किसानों ने सभी जगह बड़ी संख्या में भाग लिया।

More Stories
अयोध्या 4दिसम्बर 25*अधिवक्ता की बहस के बाद कोर्ट ने घर में घुसकर छेड़छाड़ के आरोपी को किया बा इज्जत बरी
नई दिल्ली 4दिसम्बर 25*अंतर्राष्ट्रीय कम्युनिस्ट नेता कामरेड हरकिशन सिंह सुरजीत जी की 17वीं पुण्यतिथि पर विशेष श्रद्धांजलि
*सुल्तानपुर 04सितम्बर 25*कोतवाली देहात की कमान धर्मवीर सिंह को,बंधुआ कलां का चार्ज प्रमोद कुमार के हवाले