औरैया15जून*कंचौसी केंद्र पर एक दाना गेंहू की नही हुई खरीद*
*कंचौसी,औरैया।* जूट के पैकेट की नही खुली गाठ, चालू गेंहू सीजन मे सरकारी खरीद के नाम पर आरएफसी द्वारा संचालित कंचौसी गेंहू खरीद केंद्र पर किसानो की उदासीनता के चलते आज खरीद के अंतिम दिन तक एक दाना तौल नही हुई जिसके लिये केंद्र पर भेजा गया बारदाना पाँच हजार जूट के पैकेट बिना खुले गोदाम मे पडे है, जिनको अधिकारियो के आदेश पर वापस किया। जायेगा य फिर आगामी धान खरीद के काम मे लाया जायेगा, केन्द्र प्रभारी अनोज कुमार ने बताया कि इस बार किसान अपनी गेंहू की फसल खुले बाजार मे रेट अधिक होने के कारण बेचता दिखाई दिया जहां भुगतान भी नकद मिला, जिन्हे काफी समझाने के बाद भी केंद्र पर फसल बेचने नही आये,जब कि पिछले वर्ष इसका उल्टा था इस बार खरीद शून्य रही।

More Stories
अयोध्या 13 जनवरी 26*गांव-गांव पहुंचेगी बैंकिंग सुविधा,दो स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं बनीं बीसी सखी
अयोध्या 13जनवरी26*रुदौली ब्लॉक परिसर में 36 दिव्यांगों को वितरित की गई ट्राई साइकिल
अयोध्या 13 जनवरी 26*नगर पंचायत माँ कामाख्या धाम की बोर्ड बैठक में 4 करोड़ के विकास प्रस्ताव पारित