January 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया15अगस्त24*माधव हैप्पी ओल्ड एज होम आनेपुर औरैया में 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।

औरैया15अगस्त24*माधव हैप्पी ओल्ड एज होम आनेपुर औरैया में 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।

औरैया15अगस्त24*माधव हैप्पी ओल्ड एज होम आनेपुर औरैया में 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।

औरैया से जूली इण्डियन की रिपोर्ट यूपीआजतक

औरैया 15 अगस्त 24*ऑक्सफोर्ड शिक्षा प्रसार संस्थान द्वारा संचालित माधव हैप्पी ओल्ड एज होम आनेपुर औरैया में 78वां स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय महापर्व के शुभ अवसर पर वृद्ध आश्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शहीद संजय सिंह की पत्नी श्रीमती राखी सिंह को उनके शाहिद पति को श्रद्धांजलि के रूप में देश के द्वारा प्रदान किया हुआ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा द्वारा उन्होंने वृद्धो के बीच में ध्वजारोहण कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की एवं राष्ट्रगान के उपरांत समस्त वृद्ध जनों को आश्रम कर्मचारी एवं शाहिद की पत्नी के साथ में रेली निकालकर समाज को संदेश दिया कि जिस प्रकार हमारे वीर शहीदो द्वारा भारत को आजादी दिलाने में जो बलिदान दिया है वह हमेशा स्मरणीय रहेगा इसी क्रम में वृद्ध जनों ने देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किया व आजादी का जश्न मनाते हुए वृद्ध जानो ने डांस करके प्रसन्नता जाहिर की इसी क्रम में ऑनलाइन के माध्यम से संस्था निदेशक डाo राजवर्धन शुक्ला जी ने शहीद की पत्नी व समस्त वृद्धजनो को 78 वा स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी , कार्यक्रम में उपस्थित वृद्ध आश्रम प्रबंधक नरेंद्र पाल, लेखाकार सुशील कुमार, रविन्द्र कुमार अवस्थी, लालमणि वर्मा, कपिल शुक्ला, विमलेश, भूपेंद्र ,आराधना आदि मौजूद रहे। संवाददाता जूली इंडियन की रिपोर्ट

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.