औरैया14नवम्बर*बाइक व मारुती बैन की टक्कर 4 लोग गम्भीर घायल*
*फफूंद,औरैया।* कस्बा के पाता बाईपास पर रविवार की दोपहर एक बाइक पर सवार तीन लोगों सहित एक बच्चे को सामने से आ रही मारुती वैन सवार ने जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
अजीतमल थाना क्षेत्र के गांव हवेलिया निवासी देवेंद्र कुमार रेलवे में कटनी बिलासपुर में नौकरी करता है। रविवार की दोपहर को पुत्र प्रदीप कुमार अपनी माँ मीना देवी व बहन प्रिया व तीन वर्षीय पुत्र धीरू को बाइक से ट्रेन पर बैठाने दिबियापुर जा रहा था। जैसे ही कस्बा के बाईपास पर ईदगाह मोड़ पर पहुचे , तभी सामने से आ रही मारुती वैन गाड़ी ने जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे कि बाइक सवार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। आस पास के लोगो को आता देख वैन चालक गाड़ी छोड़कर मौके से भाग गया।आस पास के राहगीरों ने घटना की सूचना थाना पुलिस को दी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने 108 एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को प्रथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
More Stories
कौशांबी4अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
कौशांबी4अगस्त25*निष्क्रिय पदाधिकारियों को हटाकर सक्रिय कार्यकर्ताओं को कमेटी में दी जाए ज़िम्मेदारी – विजय प्रकाश*
कौशांबी4अगस्त25*जनपद में एफ.पी.ओ. द्वारा उत्पादित उत्पादों के मार्केटिंग पर विशेष ध्यान दिया जाय-डीएम*