औरैया14अक्टूबर* हिंदुत्व समन्वय समिति राष्ट्रीय धर्म प्रचारक प्रसाद शुक्ला जी का बड़ा बयान सामने आया।
औरैया फफ़ूद में हमारे संगठन के कार्यकर्ता की भूमि पर दूसरे समुदाय के दबँग भूमिमाफियायों द्वारा भूमि पर गुमटी रख कर अतिक्रमण किया गया है जिसके संबंध में औरैया के उच्च अधिकारियो को एक माह बारम्बार प्रार्थना पत्र देकर ज्ञात कराया गया जैसे कि जिलाधिकारी,अपरजिलाधिकारी, यसपी, उपजिलाधिकारी, आदि को विषय यह है कि एक ब्यक्ति अपना घर परिवार चलाये या आलाधिकारी के चौखट पर खड़ा रहे तो उसके परिवार का पालन पोषण कौन करेगा ऐसा क्यों हैँ अभी तक गुमटी का अतिक्रमण नही हटाया गया मै माननीय मुख्य मत्री योगी आदित्यनाथ से कहना चाहता हूँ कि भ्र्ष्टाचार से जुड़े हुवे अधिकारियो पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करें अन्यथा हमारे पदाधिकारियों ने आत्म दाह कर लिया तो मेरा संगठन का हर पदाधिकारी व सदस्य औरैया में अनिश्चित कॉल धरना प्रदर्शन पर बैठ जायेगा और ज़ब तक भ्र्ष्टाचार से जुड़े हुवे अधिकारियो को निलंबित नहीं किया जायेगा व अतिक्रमण नहीं हटाया जायेगा ये अनशन जारी रहेगा
More Stories
नई दिल्ली15अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
पटना15अक्टूबर25*खेसारी लाल यादव राजद की तरफ से करेंगे पॉलिटिकल बैटिंग, पत्नी के चुनाव लड़ने पर कही ये बात*
रामपुर15अक्टूबर25*आज़म खान ने सरकार द्वारा Y केटेगरी कि सुरक्षा मिलने पर क्या कहा-