औरैया12अक्टूबर*सातवें दिन मां कालरात्रि का हुआ महास्नान*
*औरैया।* शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर सातवें दिन मंगलवार को मां दुर्गा के सातवें स्वरूप देवी कालरात्रि की पूजा आराधना के लिए औरैया समेत जिले में विभिन्न देवी मंदिरों व घरों पर श्रद्धालु भक्तगणों ने उपरोक्त देवी की स्तुति की। वही जनपद के विभिन्न देवी मंदिरों पर मां कालरात्रि का महास्नान हुआ। ऐसी मान्यता है कि सच्ची स्तुति करने वाले श्रद्धालु भक्तजनों को मां कालरात्रि मनचाहा इच्छित फल प्रदान करती हैं।
मां कालरात्रि की उपासना आराधना करने के साथ ही कन्या पूजन व भोग लगाने पर मां कालरात्रि प्रसन्न होती हैं। श्रद्धालु भक्तजनों को 2 वर्ष से 10 वर्ष तक की कन्याओं का पूजन करना चाहिए। 2 से 10 वर्ष के बालक को भी भोजन कराना चाहिए। मां दुर्गा के सातवें स्वरूप कालरात्रि दुःखों का नाश करने वाली है। श्रीफल (नारियल) कन्याओं को प्रदान करना चाहिए। जिससे सबसे ज्यादा सुखों की प्राप्ति होती है। बताया जाता है कि दुर्गा स्वरूपा कालरात्रि ने सातवें दिन अवतार लिया था। श्रद्धालु भक्तगणों ने देवी मंदिरों पर पहुंचकर कालरात्रि के जयकारे लगाये। सातवीं शक्ति के रूप में मां कालरात्रि का स्वरूप बहुत ही भयानक है। मां कालरात्रि सुख फल प्रदान करने वाली है , तथा सभी बाधाओं को दूर करती हैं। इस लिए मां कालरात्रि की श्रद्धालु भक्तजनों को उपासना व आराधना करनी चाहिए। मां कालरात्रि दुष्टों का संहार व विनाश करती हैं। वही श्रद्धालु भक्तगणों को ग्रह बाधाओं से दूर करती हैं। मां कालरात्रि को गुड़ का भोग लगाना अत्यंत लाभकारी है। वह भक्तो के सभी संकट दूर करती हैं। इसके अलावा वह चल- अचल की स्वामिनी है। सभी मंगलों को देने वाली मंगला हैं। तथा नागो व सांपों एवं मुंडमालाओ तथा शंख , चक्र व गदा आदि को धारण करने वाली हैं। प्रसन्न होने पर वह सभी रोगों का नाश करने वाली तथा क्रोध करने पर सभी मनोरथ एवं कामनाएं नाश कर देती हैं। मां कालरात्रि के विषय में दुर्गा सप्तशती के ग्यारहवें अध्याय में विशेष वर्णन किया गया है। औरैया के मोहल्ला पढीन दरवाजा स्थित बड़ी माता मंदिर तथा मोहल्ला महावीर गंज स्थित काली माता मंदिर , समेत विभिन्न मंदिरों पर मां कालरात्रि का महास्नान कराया गया। औरैया की दुर्गम बिहाड में स्थित मां मंगला काली मंदिर के साथ ही मोहल्ला नरायनपुर में कालीमाता मंदिर , मोहल्ला बनारसीदास में महामाया काली मंदिर एवं शीतला माता मंदिर , विंध्यवासिनी मंदिर , राम जानकी मंदिर समेत विभिन्न मंदिरों पर श्रद्धालु महिला एवं पुरुष देर शाम तक देवी मां की स्तुति आरती करने के लिएआते-जाते रहे। इसी तरह से जनपद के विभिन्न कस्बों दिबियापुर , सहायल , सहार, वेला , एरवाकटरा , बिधूना , अछल्दा , फफूंद , अटसू, अजीतमल , बाबरपुर , मुरादगंज , अयाना के अलावा ग्रामीणांचलों में भी मां कालरात्रि की उपासना आराधना करने के समाचार प्राप्त हुए है। इसके अलावा शाम के समय देवी माता की आरती के साथ ही भजन कीर्तन भी हो रहे हैं।
More Stories
मथुरा 23 दिसंबर 2024*जनसुनवाई….*
अयोध्या22दिसम्बर24*बिना नोटिस के घर पर चला जिला प्रशासन का बुलडोजर,आरोप
लखनऊ 22 दिसम्लबर २०२४ *खनऊ से सांसद केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 23 दिसंबर शाम को अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचेंगे।