July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया10सितम्बर*धोखाधड़ी करके क्रेडिट कार्ड के बहाने माँ से बैनामा करवा ली

औरैया10सितम्बर*धोखाधड़ी करके क्रेडिट कार्ड के बहाने माँ से बैनामा करवा ली

औरैया10सितम्बर*धोखाधड़ी करके क्रेडिट कार्ड के बहाने माँ से बैनामा करवा ली

अपनी मां से धोखाधड़ी करके बेटे ने किसान क्रेडिट कार्ड के बहाने से जितनी भी जमीन थी कराई बैनामा यह मामला ग्राम पंचायत जीवा sirsaniके व्रतजाल गांव का है जिस में रहने वाली कुसुमा देवी पत्नी रघुवीर के पुत्र दीपक ने अपनी मां से धोखाधड़ी कर 2 बीघा जमीन बैनामा करवा लिया जिसके कुछ दिनों बाद बेटा और बहूअपनी मां को मारने पीटने लगे गंदी गंदी गालियां देने लगे और घर से निकाल दिया जिसके बाद मां इधर उधर भटकने को मजबूर है और आसपास के गांव में मांग मांग कर खा रही है मां के पास जो भी रुपया पैसा था वह माल जेवर था वह बेटा बहू ने मिलकर मारपीट का छीन लिया है ऐसे में मां तहसील दिवस में दो बार तहरीर दी जिसके बाद भी कोई उचित कार्यवाही नहीं हुई है कुसमा देवी का कहना है इनकी जमीन वापस हो जाए और कुछ जगह घर में रहने के लिए दिला दी जाए पुलिस घर पर आती है और पुलिस को यह कहकर वापस कर दिया जाता है कीमा तो पागल है यह तो ऐसा कहती रहती है और वकील फोन पर भी धमकी देता है और कहता है कि तुम्हें जो भी करना है वह करो अब कुछ भी नहीं होने वाला है हमारी प्रशासन से अपील है इस मामले को संज्ञान में लेते हुए उचित कार्यवाही करें

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.