औरैया10अप्रैल*दिव्यांग का घर गिरा बाल- बाल बचा परिवार*
*फफूंद,औरैया।* थाना क्षेत्र के गांव रोशनपुर में एक दिव्यांग का कच्चा घर अचानक ढह गया। छत से मिटटी गिरते ही परिवार के सदस्य बाहर भाग निकले, जिससे सभी बाल-बाल बच गये। घर गिरने से गरीब दिव्यांग के परिवार के सामने सर छुपाने की समस्या खड़ी हो गयी है।
ग्राम पंचायत गदनपुर के गांव रोशनपुर निवासी धर्म नरायन पुत्र मूलचन्द्र दिव्यांग और गरीब है। वह अपने परिवार के साथ एक कच्चे मकान में रहता है। शनिवार देर शाम अचानक छत की मिटटी गिरने लगी, जिसे देख धर्मनरायन अपनी पत्नी बच्चो समेत कमरे से बाहर भागा। तभी तेज आवाज के साथ घर ढह गया। घर के गिर जाने से दिव्यांग का परिवार खुले आसमान तले आ गया, और उनके सामने सर छुपाने की परेशानी खड़ी हो गयी।मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान करन सिंह ने पीड़ित परिवार को सरकारी मदद दिलाये जाने का भरोसा दिलाया है।
More Stories
कौशाम्बी7सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
कौशाम्बी7सितम्बर25*नहाते वक्त गहरे पानी में जाने से युवक तालाब में डूबा तलाश जारी*
कौशाम्बी7सितम्बर25*सड़क पार कर रहे युवक को तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर गंभीर घायल*