औरैया10अक्टूवद*महामाया मंगलाकाली मंदिर में चला सफ़ाई अभियान*
*औरैया।* एक विचित्र पहल सेवा समिति रजि. औरैया की जूनियर शाखा द्वारा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी नवरात्रि के पावन अवसर पर औरैया नगर के प्रमुख दैवीय मंदिरों पर तड़के प्रातः सफाई अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत आज दिनांक 10 अक्टूबर 2021 दिन रविवार को प्रातः 5 बजे से 7 बजे औरैया नगर से 5 किलोमीटर दूरी पर बीहड़ में स्थित सिद्धपीठ महामाया मंगलाकाली मंदिर, औरैया में सफाई अभियान चलाया गया। अनमोल शाखा के अध्यक्ष गोपाल ने बताया कि मंगला काली मंदिर पर भोर पहर से ही माता के दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा। स्वच्छता अभियान के अंतर्गत जन-सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए अनमोल शाखा के सदस्यों द्वारा शरद नवरात्रि में प्रतिदिन नियत समय पर दैवीय मंदिरों में सफाई अभियान चलाया जा रहा है, जिससे मंदिर में आने जाने वाले श्रद्धालुओं को साफ सफाई स्वच्छता के अंतर्गत सुविधा मिल सकेगी। सफाई अभियान में प्रमुख रूप से पूर्व अध्यक्ष रामचंद्र सोनी, अर्पित गुप्ता, अजय पोरवाल, सौरभ विश्नोई, शिक्षक शिवम गुप्ता, अंकित शर्मा, यश गुप्ता, आदित्य दुबे, रजत विश्नोई, राजकुमार, रजत पुरवार, प्रदीप तिवारी, बाबूराम, आदित्य लक्ष्यकार, रोहन पुरवार, मोहित लक्ष्यकार, रजत पुरवार, आदि सदस्य मौजूद रहे।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
कौशांबी23दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की खास खबरें
कौशांबी23दिसम्बर24*महिला सशक्तिकरण पर महिलाओं बालिकाओं को जागरूक करने के लिए बड़ा कार्यक्रम आयोजित*
पंजाब23दिसम्बर24*जाली आरसी बनाकर बेचने वाले गिरोह के पांचवें सदस्य भूपिन्द्र सिंह काबू, रिमांड के बाद जेल भेजा