औरैया09अगस्त*मुहर्रम त्यौहार के मद्देनजर ताजिए को बहुत ही सादगी अदबो एहतराम के साथ उठाया गया
विकासखंड सहार की ग्राम पंचायत पुरवा रावत में मोहर्रम की 9 तारीख की रात्रि को पूरे आवाम के साथ हजरत इमामे हसन और हुसैन के रोजे को बहुत ही अदब और एहतराम के साथ इमाम चौक पर रखकर उनको याद किया गया इसमें हिन्दू मुस्लिम एकता भाई चारा भी देखने को मिला इसमें हिन्दू मुस्लिम महिलाएं भी एक साथ देखने को मिली।
इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे —
मो० अनवर पूर्व प्रधान पुरवा रावत सहार।
मो० शानेआलम प्रधान पुरवा रावत सहार।
मो० क़ामिल पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य पुरवा रावत सहार।
मो० नबाबुददीन ठेकेदार पुरवा रावत सहार।
मो० अकरम वोल्टास सर्विस सेंटर जनपद औरैया।
मो० नहीम के साथ और भी ग्राम वासी उपस्थित रहे।
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
मथुरा 31 अक्टूबर 25*थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 20,000/-रूपये के ईनामिया अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।*
पूर्णिया बिहार31अक्टूबर25* पूर्णिया जिले की सभी सात सीटों पर महागठबंधन की जीत तय है/ जितेंद्र यादव
कानपुर देहात31अक्टूबर25*सरदार पटेल की150 वीं जयंती पर कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया