औरैया09अगस्त*मुहर्रम त्यौहार के मद्देनजर ताजिए को बहुत ही सादगी अदबो एहतराम के साथ उठाया गया
विकासखंड सहार की ग्राम पंचायत पुरवा रावत में मोहर्रम की 9 तारीख की रात्रि को पूरे आवाम के साथ हजरत इमामे हसन और हुसैन के रोजे को बहुत ही अदब और एहतराम के साथ इमाम चौक पर रखकर उनको याद किया गया इसमें हिन्दू मुस्लिम एकता भाई चारा भी देखने को मिला इसमें हिन्दू मुस्लिम महिलाएं भी एक साथ देखने को मिली।
इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे —
मो० अनवर पूर्व प्रधान पुरवा रावत सहार।
मो० शानेआलम प्रधान पुरवा रावत सहार।
मो० क़ामिल पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य पुरवा रावत सहार।
मो० नबाबुददीन ठेकेदार पुरवा रावत सहार।
मो० अकरम वोल्टास सर्विस सेंटर जनपद औरैया।
मो० नहीम के साथ और भी ग्राम वासी उपस्थित रहे।
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
नई दिल्ली31अक्टूबर25*प्रधानमंत्री मोदी ने सरदार पटेल के लिए सिक्का और डाक टिकट जारी किया…*
मथुरा31अक्टूबर25*थाना नौहझील पर मनाया गई सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती
मथुरा 31अक्टूबर 25* दहेज हत्या के अभियोग में वांछित 03 अभियुक्तगण व 01 अभियुक्ता को किया गिरफ्तार*