April 25, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 08 अगस्त *महिला उत्पीड़न के प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाए-जिलाधिकारी*

औरैया 08 अगस्त *महिला उत्पीड़न के प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाए-जिलाधिकारी*

औरैया 08 अगस्त *महिला उत्पीड़न के प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाए-जिलाधिकारी*

*जघन्य अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए-पुलिस अधीक्षक*

*जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने अपराध, कानून व्यवस्था एवं अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की*

*औरैया।* जिलाधिकारी प्रकाश चंद श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक चारु निगम की अध्यक्षता में अपराध, कानून व्यवस्था एवं अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई । बैठक में जिलाधिकारी ने भूमि विवाद निस्तारण, आपसी रंजिश, अपराध रोकथाम, विवेचना निस्तारण, अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु पाबंदी की कार्यवाही, गुंडाएक्ट, जिलाबदर आदि की समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने अपराधियों पर सतर्क दृष्टि बनाए रखने को कहा। उन्होंने कहा कि महिला उत्पीड़न, पास्को एक्ट, हत्या, बलात्कार, अपहरण, दहेज प्रथा आदि प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। पॉस्को अधिनियम वाले मामलों पर विशेष ध्यान देते हुए शीघ्र निस्तारण कराएं। बैठक में उन्होंने अवैध शराब के विरुद्ध संयुक्त रूप से अभियान चलाकर कार्यवाही करने को कहा। पुलिस अधीक्षक ने सभी सीओ व थानाध्यक्षों को निर्देश दिए कि जघन्य अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि तामीला प्राप्त कराने की कार्रवाई में तेजी लाई जाए, जिससे अग्रिम कार्यवाही समय से प्रारंभ हो सके। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व रेखा एस चौहान, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अब्दुल बासित, उप जिलाधिकारी अजीतमल अखिलेश कुमार, उप जिलाधिकारी बिधूना लवगीत कौर, एएसपी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

About The Author

Taza Khabar