August 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया07नवम्बर*पुलिस ने एक अवैध ई टिकट दलाल को गिरप्तार कर भेजा जेल*

औरैया07नवम्बर*पुलिस ने एक अवैध ई टिकट दलाल को गिरप्तार कर भेजा जेल*

औरैया07नवम्बर*पुलिस ने एक अवैध ई टिकट दलाल को गिरप्तार कर भेजा जेल*

*हजारो रुपये के 15 ई टिकट किये बरामद*

*दिबियापुर,औरैया।* रविवार को रे0 सु0 ब0 पोस्ट फफूंद ने औरैया क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर हाजी गुलाम रसूल मार्केट खानपुर चौराहे के पास स्थित हन्नानऑनलाइन एंड मोबाइल शॉप से एक व्यक्ति सलमान अली पुत्र इरशाद अली उम्र 25 वर्ष निवासी तिलक नगर जमाल शाह थाना औरैया जिला औरैया को अवैध रूप से ई टिकटों का व्यापार करते हुए गिरफ्तार किया।
पूछने पर आरोपी ने बताया कि वह रेलवे का अधिकृत एजेंट नही है , फिर भी मोबाइल शॉप की आड़ में कई पर्सनल यूजर आई0 डी0 बनाकर उससे रेलवे की ई टिकट बनाकर जरूरतमंदों को कीमत मूल्य से अधिक लेकर बेचने का अवैध कार्य करता है। उसके पास से कुल 15 ई टिकट बरामद हुए ,जिनकी कीमत 22281.63 रुपया है।
उक्त आरोपी के विरुद्ध रे0 सु0 ब0 पोस्ट फफूंद पर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेजा गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में एएसआई लाखन सिंह,हेड कांस्टेबल रामअधार राठौर ,राजेन्द्र सिंह ,राकेश कुमार , सुरेन्द्रनाथ तिवारी , सैयद अली अब्बास , धर्मेन्द्र कुमार है। यह जानकारी आरपीएफ थाना प्रभारी फफूंद दिनेश कुमार ने दी।

Taza Khabar